scorecardresearch
 

सनी लियोन की फिल्‍म 'एक पहेली लीला' का ट्रेलर रिलीज

सनी लियोन की फिल्म 'एक पहेली लीला' का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है. इस ट्रेलर में सनी कई किरदारों में नजर आ रही हैं. सनी फिल्‍म में ट्रिपल रोल अदा कर रही हैं.

Advertisement
X
Sunny leone
Sunny leone

सनी लियोन की फिल्म 'एक पहेली लीला' का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है. इस ट्रेलर में सनी कई किरदारों में नजर आ रही हैं. सनी फिल्‍म में ट्रिपल रोल अदा कर रही हैं.

ट्रेलर देखकर समझ में आर रहा है कि फिल्‍म पुनर्जन्‍म की मिस्‍ट्री पर बेस्‍ड है. क्‍योंकि एक किरदार में सनी ग्‍लैमरस एक्‍टर बन यह डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही हैं कि, 'सक्सेस का शॉर्ट कट है शॉर्ट स्कर्ट'. इसके अलावा दूसरे रोल में सनी राजस्थान की छोरी दिखाई गई है जो के राजस्‍थानी भाषा में डायलॉग बोल रही हैं और तीसरे रोल में सनी लंदन की मेम के किरदार में नजर आ रही हैं. तीनों किरदारों में सनी बेमिसाल नजर आ रही हैं. मिस्‍ट्री, थ्रिल, ग्‍लैमर पर बेस्‍ड इस फिल्‍म में बोल्‍ड सीन की भी भरमार है.

फिल्‍म 'एक पहेली लीला' का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement