scorecardresearch
 

फिल्‍म के लिए यह है सनी लियोन का 'विक्‍टोरिया सीक्रेट' लुक

बॉलीवुड की कुछ ही फिल्‍मों में काम कर सनी लियोन ने बॉलीवुड की बड़ी अदाकाराओं को टक्‍कर देनी शुरू कर दी है. इस हसीन अदाकारा को दर्शक उनके हर लुक में पसंद करते हैं और सनी भी अपने फैन्‍स को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़तीं.

Advertisement
X
Sunny leone
Sunny leone

बॉलीवुड की कुछ ही फिल्‍मों में काम कर सनी लियोन ने बॉलीवुड की बड़ी अदाकाराओं को टक्‍कर देनी शुरू कर दी है. इस हसीन अदाकारा को दर्शक उनके हर लुक में पसंद करते हैं और सनी भी अपने फैन्‍स को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़तीं.

हाल ही में सनी ने 'विक्‍टोरिया सीक्रेट' वाला लुक इख्‍ति‍यार क‍िया है. और इस लुक में सनी क‍िसी सुपर मॉडल से कम नजर नहीं आ रहीं. असल में सनी ने यह लुक उनकी आने वाली फिल्‍म 'एक पहेली लीला' के लिए अपनाया है. इस फिल्‍म में सनी ने ट्रेडिशनल से लेकर ग्‍लैमरस तक कई लुक अपनाए हैं. डायरेक्‍टर बॉबी खान द्वारा डायरेक्‍ट की गई यह फिल्‍म 10 अप्रेल, 2015 को रिलीज होने जा रही है. फिल्‍म में सनी के साथ एक्‍टर जय भानुशाली और मोहित अहलावत भी लीड रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement