हर कोई जानता है कि सनी लियोन इंटरनेशनल पोर्न स्टार भी हैं. ऐसे में उनसे हर कोई बोल्डनेस की दरकार भी रखता है. लेकिन रागिनी एमएमएस-2 की शूटिंग के दौरान ऐसा मौका भी आया जब उन्होंने बोल्ड सीन करने के लिए खास तरह की मांग कर डाली.
जैसा सब जानते हैं कि फिल्म के सनी लियोन के शॉवर सीन की चर्चा कुछ ज्यादा ही है. कहा जा रहा है कि यह सीन अल्फर्ड हिचकॉक की इंग्लिश फिल्म 'सायको' से प्रेरित है. हालांकि यह बात कोई नहीं जानता कि इस फिल्म को शूट करने के लिए पांच घंटे लगे और इस पूरे समय सनी को शॉवर में ही रहना पड़ा.
यह शॉवर सीन फिल्म सिटी में बाथ रूम सेट पर गरम पानी के साथ शूट किया गया. सनी ने डायरेक्टर भूषण पटेल से रिक्वेस्ट की कि वे सेट पर ज्यादा लोगों को न रखें. इसके बाद डायरेक्टर ने सिर्फ कैमरामैन और कुछ लोगों को सेट पर रखा और बाकी सब को बाहर कर दिया गया. इस शॉवर के नीचे फिल्माए गए इंटिमेट सीन को टेलीविजन ऐक्टर करण मेहरा के साथ शूट किया गया है.
बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनुज गर्ग कहते हैं, 'यह शॉवर सीन इस फिल्म का अहम सीन है जो कहानी के साथ चलता है. यह सीन काफी सेक्सी और बहुत ही सुन्दर ढंग से फिल्माया गया है.' फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है.