scorecardresearch
 

'डियर दोस्ती' के नाम पर सलमान-शाहरुख ने की पूरी रात पार्टी

शाहरुख खान और सलमान के बीच लंबी लड़ाई के बाद जब से सुलह हुई है, तब से ये दोनों अक्सर साथ नजर आ जाते हैं. हाल ही में एक बार फिर दोनों मस्ती के मूड में साथ दिखे...

Advertisement
X
शाहरुख और सलमान
शाहरुख और सलमान

इंडस्ट्री में सलमान और शाहरुख, दोनों को यारों के यार कहा जाता है. तभी तो जब से दोनों के बीच लंबी अनबन के बाद सुलह हुई है, तब से ये साथ में खूब पार्टी करते नजर आ जाते हैं.

फुर्सत के पल अपने दोस्त सलमान खान के साथ बिताने के लिए कल रात शाहरुख उनके घर पहुंचे. इसके बाद दोनों दोस्तों को मस्ती में वक्त का होश ही नहीं रहा. बताया जा रहा है कि दोनों खान स्टार, सुबह के 4 बजे तक साथ ही थे. इस दौरान सुनील शेट्टी , साजिद नाडियाडवाला और सूरज पंचोली भी थे.

देखें तस्वीरें -

ये है विद्या बालन की अगली फिल्म...

सलमान के शो पर नहीं जाएंगे आमिर खान...

आमिर खान के घर चोरी, किरण के लाखों के गहने गायब...

अब सोचने वाली बात ये है कि इस मीटिंग के बारे में आमिर खान क्या सोच रहे होंगे...

Advertisement

देखें कैसे घटाया आमिर खान ने 37 किलो वजन...

Advertisement
Advertisement