scorecardresearch
 

ऑनलाइन फैशन ब्रांड की एड में नजर आएंगे सुपरस्टार शाहरुख खान

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के 'बादशाह' शाहरुख खान ऑनलाइन फैशन ब्रांड 'Yepme.com' का एड करेंगे. वह इस फैशन ब्रांड से जुड़ने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
Actor Shahrukh Khan
Actor Shahrukh Khan

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के 'बादशाह' शाहरुख खान ऑनलाइन फैशन ब्रांड 'Yepme.com' का एड करेंगे. वह इस फैशन ब्रांड से जुड़ने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. शाहरुख इस ब्रांड की आने वाली विंटर कलेक्शन 2014 के टीवी एड में बतौर ब्रांड एंबेस्डर दिखेंगे. शाहरुख खान एंड कंपनी का ब्लैड एंड बोल्ड अवतार

उन्होंने कहा, 'फैशन का प्रभाव टाइम के साथ बढ़ता है और इसमें फ्रैशनेस होना जरूरी है. अगर हम फास्‍ट और लेटैस्‍ट फैशन की बात करें तो 'येपमी' जैसे ब्रांड में आपको यह चीज देखने को मिलेगी. 'Yepme.com' के सीओ-फांउडर संदीप शर्मा ने बताया कि, शाहरुख को ब्रांड एंबेस्डर बनाकर हम बहुत उत्साहित है.

हमारी टीम को लगता है कि यह रिलेशन निश्चित तौर पर ब्रांड और देश भर में शाहरुख के फैंस के बीच मजबूत संपर्क बनाएगा. उन्‍होंने ने कहा, 'देश और विदेशों में शाहरुख के फैन्‍स हर एज ग्रुप के हैं और इन फैन्‍स की बदौलत ही हमारा ब्रांड एक नई पहचान बनाने में कामयाब होगा.
अपने नए लुक में नजर आए शाहरुख खान!

इससे पहले यह ब्रांड बॉलीवुड एक्‍टर फरहान अख्तर और सोनू सूद जैसे स्‍टार्स को भी अपना एंबेस्डर बना चुका है. शाहरुख खान के दीवाने

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement