'हैप्पी न्यू ईयर' की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में एक इंटरव्यू दिया है, जो दिलचस्प तो है ही, विवादास्पद भी हो सकता है. इंटरव्यू में वह खुद को राहुल गांधी से बेहतर बताते हैं, अपनी बेवकूफियां स्वीकार करते हैं, 'राकेश तेल' और 'राहुल चूना' का ऐड करते हैं और आखिर में शो के तेज तर्रार एंकर 'अर्णब विद कैपिटल यू' की भी बैंड बजा देते हैं.
हम बात कर रहे हैं द वायरल फीवर वीडियोज के नए स्पूफ की. इसमें एक मशहूर टीवी एंकर के अंदाज में अरुणाभ कुमार ने शाहरुख खान का इंटरव्यू किया. दिवाली पर शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' रिलीज हो रही है. फराह खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की बाकी स्टार कास्ट में हैं दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह.
देखिए सबका और अपना मजाक उड़ाते शाहरुख खान का इंटरव्यू