scorecardresearch
 

स्वरा-दिव्या की शीर कोरमा में शबाना आजमी की एंट्री, ऐसा होगा रोल

निर्देशक फराज आरिफ अंसारी की फिल्म शीर कोरमा ऐलान के बाद से ही चर्चाओं में हैं. स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता इस फिल्म में समलैंगिक किरदार निभाती नजर आएंगी. अब इस फिल्म में एक्ट्रेस शबाना आजमी की भी एंट्री हो गई है.

Advertisement
X
शबाना आजमी
शबाना आजमी

निर्देशक फराज आरिफ अंसारी की फिल्म शीर कोरमा ऐलान के बाद से ही चर्चाओं में हैं. स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता इस फिल्म में समलैंगिक किरदार निभाती नजर आएंगी. अब इस मूवी में एक्ट्रेस शबाना आजमी की भी एंट्री हो गई है.

शबाना ने खबर को कंफर्म करते हुए कहा, ''दिव्या ने मुझे इसकी स्क्रिप्ट के बारे में बताया था. मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी लगी. फिर मैं फिल्म के निर्देशक से मिली. कहानी को लेकर उनका नजरिया भी मुझे अच्छा लगा. दिव्या और स्वरा के साथ काम करना तो इसका बोनस होगा. हमने फिल्म पर काम शुरू कर दिया है और इसके लिए पहली वर्कशॉप भी हम कर चुके हैं.''

फिल्म में शबाना आजमी दोनों में से किसी लीड एक्ट्रेस की मां का किरदार निभाएंगी. फिल्म में स्वरा और दिव्या के अलावा वरिष्ठ अभिनेत्री सुरेखा सिकरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. कास्ट और फिल्म के बारे में बात करते हुए फराज ने बताया, ''दिव्या और स्वरा इंडस्ट्री के दो प्रतिष्ठ‍ित नाम हैं और LGBTQIA और इस समुदाय के मजबूत सहयोगी भी हैं. उन्हें इस किरदार के लिए चुनना मेरे लिए आसान फैसला था. दरअसल, जब मैंने फिल्म लिखना शुरू किया तो मेरे दिमाग में दिव्या पहले से ही अपना किरदार निभाते दिख रही थीं."

Advertisement

वर्क फ्रंट पर स्वरा भास्कर आखिरी बार 2018 में आई फिल्म स्वरा भास्कर में नजर आई थी. फिल्म में उन्होंने बोल्ड किरदार निभाया था. बाइब्रेटर सीन को लेकर वो काफी सुर्खियों में भी रही थीं. वहीं दिव्या दत्ता आखिरी बार फन्ने खां में नजर आई थी.

Advertisement
Advertisement