scorecardresearch
 

रितिक रोशन को लेकर पीरियड फिल्म बनाने जा रहे हैं संजय लीला भंसाली

पद्मावत की सफलता के बाद फिल्ममेकर संजयलीला भंसाली रितिक रोशन को लेकर एक और पीरियड फिल्म बनाने जा रहे हैं.

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

पद्मावत की सफलता के बाद फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली एक और पीरियड फिल्म बनाने जा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि प्रिंस नाम की इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए वो रितिक रोशन से बातचीत कर रहे हैं.

खबरों की मानें तो संजय फिल्म में रितिक को कास्ट करने को लेकर काफी इच्छुक हैं और दोनों के बीच इस रोल को लेकर करीब दो घंटे बातचीत भी चली है. फिलहाल रितिक ने अभी फिल्म में अपने किरदार को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.

एकता कपूर बदल रही हैं 'कभी खुशी कभी गम' को टीवी सीरियल में?

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब संजय और रितिक एकसाथ फिल्म में काम करने जा रहे हो. इससे पहले भी बेहद संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म गुजारिश में दोनों साथ काम कर चुके हैं. भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुख्य किरदार निभाया था.

Advertisement

इसके अलावा पिछले साल संजय की एक और आनेवाली फिल्म में रितिक के काम करने की चर्चा थी. खबर थी कि संजय लेखक अमिश त्रिपाठी की किताब दि इम्मोर्टल्स ऑफ मेलूहा पर आधारित एक फिल्म बनाने वाले थे. फिल्म में शिवा के किरदार के लिए वो रितिक रोशन को कास्ट करना चाहते थे. फिलहाल इस फिल्म को लेकर कोई खास अपडेट नहीं है.

कृष 4 को लेकर ऋतिक और राकेश रोशन के बीच हुआ मतभेद?

आजकल रितिक फिल्म सुपर 30 की शूटिंग में व्यसत हैं. जो प्रोफेसर आनंद के जीवन से प्रेरित है. इसके अलावा वो अपनी चर्चित फिल्म सीरीज कृष के चौथे वर्जन में नजर आएंगे. यशराज बैनर की भी एक फिल्म रितिक के खाते में है जिसमें वो टाइगर श्रॉफ के साथ काम करते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement