scorecardresearch
 

रणवीर सिंह ने 8 दिनों में 4 जगह, 4 ब्रांड्स के लिए किया शूट!

अभिनेता रणवीर सिंह अपने काम को लेकर कितने सजग है ये हम सभी जानते है. रणवीर कभी किसी स्टेज पर दर्शको का मनोरंजन करते दिख जाते है तो कभी ऑडियंस के बीच मस्ती करते. लेकिन इन दिनों रणवीर काफी व्यस्त है.

Advertisement
X
रणवीर स‍िंह
रणवीर स‍िंह

अभिनेता रणवीर सिंह अपने काम को लेकर कितने सजग है ये हम सभी जानते है. रणवीर कभी किसी स्टेज पर दर्शको का मनोरंजन करते दिख जाते है तो कभी ऑडियंस के बीच मस्ती करते. लेकिन इन दिनों रणवीर काफी व्यस्त है और रणवीर की व्यस्तता का कारण है उनका काम. आपको बता दें कि रणवीर सिंह लगातार पिछले कुछ समय से काम मे लगे है. 8 दिनों के भीतर वो एक नहीं दो नहीं बल्कि चार अलग अलग ब्रांड्स के लिए शूटिंग करते दिखे.

रणवीर स‍िंह का बिजी शेड्यूल

इतना ही नही रणवीर सिंह इन 8 दिनों में इन चार ब्रांड्स की शूटिंग के लिए 4 अलग अलग जगहों पर भी गए. यानी ये मानकर चलिए की रणवीर के लिए फिलहाल सांस लेने की भी फुरसत नहीं है. हाल ही में रणवीर ने अपनी अपकमिंग फ‍िल्म सिम्बा के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म की जिसे रोहित शेट्टी बना रहे है.

Advertisement

 रणवीर ने सबसे पहले एक ब्रांड की शूटिंग की मुम्बई में 13 और 14 जुलाई को की. उसके बाद वो हैदराबाद चले गए जहां 15 और 16 जुलाई को उन्होंने एक ऑटोमोबाइल ब्रांड के लिए एड शूट किए. इसके बाद रणवीर मलेशिया के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने 17 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक शूटिंग की. अब वो इस्तांबुल में है जहां एक बार फिर वो एक एड शूट कर रहे है. रणवीर के शेड्यूल को देखकर साफ पता चलता है कि रणवीर ऐसे ही अपने काम को लेकर इतने कमिटेड नही है. ये उनका डेडिकेशन ही है जो उन्हें इस तरह लगातार काम करने के लिए प्रेरित करता है.

Advertisement
Advertisement