scorecardresearch
 

मैं लेडी गजनी बन गई थी: राखी सावंत

बॉलीवुड आइटम गर्ल राखी सावंत जल्द ही छोट पर्दे और एक वेब सीरीज से कमबैक कर रही हैं. पिछले कुछ समय से राखी छोटे पर्दे से दूर थीं...

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

वे कुछ भी करें विवाद उनका दामन नहीं छोड़ते हैं, हालांकि इस बार वजह कुछ और है. राखी सावंत वेब पर 'राखी इन खाकी' शो लेकर आ रही हैं. राखी काफी समय से काम से दूर रही हैं और इसकी एक वजह भी थी.

...तो इस टीवी शो से कमबैक रही हैं ड्रामा गर्ल राखी सांवत

जब उनसे वजह पूछी गई तो उन्होंने कुछ ऐसे किस्सा बताया, 'मैं कोलंबो में एक शो कर रही थी और उसी समय एक हादसे का शिकार हो गई. स्टेज पर ढेर सारी आर्टिफिशल फॉग थी और मेरे सिर पर चोट लग गई. मुझे अपना सिर मुंडवाना पड़ा और एक ऑपरेशन भी हुआ. मैं बिना बाल के सब लोगों के सामने नहीं आ सकती थी. हादसे के बाद कुछ समय के लिए मैं अपनी याद्दाश्त खो बैठी थी. मैं लोगों के नाम तक नहीं याद रख पा रही थी. मैं लेडी गजनी बन गई थी. लेकिन भगवान की कृपा से अब मैं ठीक हूं. मुझे ठीक होने में लगभग डेढ़ साल का समय लग गया. इस दौरान मेरा वजन भी बढ़ गया. मुझे इसे घटाना था और दबंग स्टाइल में वापसी करनी थी.'

Advertisement

राखी सावंत से दुनिया ने सीखी ये 5 चीजें

वे जल्द ही वेब सीरीज में एक कड़क पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगी जिसमें वे अपनी हरकतों से दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने की कोशिश करेंगी.

Advertisement
Advertisement