scorecardresearch
 

शिल्पा के जन्मदिन पर राज ने दी सरप्राइज पार्टी

ब्रिटेन के मशहूर रिएलिटी शो बिग ब्रदर को जीतकर रातों रात प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंची शिल्पा शेट्टी ने सात जून को लंदन में अपना 34वां जन्मदिन मनाया और राज कुन्द्रा की सरप्राइज पार्टी का आनंद लिया.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी

बालीवुड की अदाकारा शिल्पा शेट्टी को उनके जन्मदिन पर उनके मित्र राज कुन्द्रा ने सरप्राइज पार्टी देकर आश्चर्यचकित कर दिया.  ब्रिटेन के मशहूर रिएलिटी शो बिग ब्रदर को जीतकर रातों रात प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंची शिल्पा शेट्टी ने सात जून को लंदन में अपना 34वां जन्मदिन मनाया और राज कुन्द्रा की सरप्राइज पार्टी का आनंद लिया.

ब्‍लॉग पर किया खुलासा
शिल्पा ने ब्लाग में लिखा है कि मुझे यह तो पता था कि मेरा जन्मदिन है लेकिन यह नहीं पता था कि उस दिन क्या होने वाला है. राज ने मुझसे कहा कि वह मुझे बर्थडे डिनर पर ले जाना चाहते हैं. मैं तैयार हो गई.

..हैप्पी बर्थ डे
शिल्‍पा ने आगे लिखा है कि जैसे ही हम दोनों ने बर्थडे डिनर के लिए पेंटहाउस सुइट में प्रवेश किया वहां मौजूद मेरे करीब 55 मित्र चिल्ला उठे ..हैप्पी बर्थ डे.  मैं आश्चर्यचकित रह गई. चौंकाने वाली बात यहीं तक नहीं थी. अचानक मुझे मेरी बहन शमिता दिखाई दी. वह केवल मेरे जन्मदिन के लिए मुंबई से आई थी. यह पार्टी राज ने दी थी और मुझे बताए बिना मेरे खास मित्रों को आमंत्रित किया था.

17 वर्ष की उम्र से कर रही है फिल्‍म
पार्टी में शिल्पा को बहुत मजा आया. सत्रह साल पहले 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने बाजीगर से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की और अभिनय का सिलसिला आगे बढ़ता गया. साथ ही उनकी गतिविधियों का दायरा भी विस्तृत होता गया. पिछले दिनों उन्होंने राजस्थान रायल्स टीम का मालिकाना हक डेढ़ करोड़ अमेरिकी डालर में खरीदा और फिर दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट के बुखार से निकलकर वह जन्मदिन मनाने लंदन गई.

Advertisement
Advertisement