बॉलीवुड की दो हसिनाएं का डंका देश से लेकर विदेश तक में बज रहा है. दोनों जहां जाती हैं छा जाती हैं. दोनों इन दिनों सात समंदर पार अपने रूप का जलवा बिखेर रही हैं. दोनों बॉलीवुड की सबसे चमकीले सितारों में शुमार हैं. दोनों का अपना स्टाइल है और दोनों 30 पार हैं.