scorecardresearch
 

पारस छाबड़ा की दुल्हन में क्या खूबियां होना जरूरी? एक्टर की मां ने बताया

बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद पारस छाबड़ा और शहनाज गिल अपने लिए परफेक्ट पार्टनर का चयन करेंगे. देखना मजेदार होगा कि शो में पारस-शहनाज को अपना मनचाहा पार्टनर मिलता है या नहीं.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा
पारस छाबड़ा

17 फरवरी से बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा की जिंदगी में कुछ बड़ा होने वाला है. नेशनल टीवी पर पारस छाबड़ा अपने लिए परफेक्ट दुल्हन की तलाश करेंगे. वे कलर्स के शो मुझसे शादी करोगे में अपने लिए दुल्हन ढूंढेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं पारस को शादी के लिए कैसी लड़की चाहिए? एक्टर की मां ने इसका जवाब दिया है.

पारस की मां को कैसी बहू चाहिए?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जब पारस छाबड़ा की मां से पूछा गया कि वे अपने बेटे के लिए कैसी लड़की चाहती हैं? जवाब देते हुए पारस की मां ने कहा- मैं एक शांत स्वभाव की लड़की तलाश रही हूं. जो मेरे बेटे को हैंडल कर सके. क्योंकि पारस के अंदर बहुत एग्रेशन है. इसलिए लड़की ऐसी होनी चाहिए जो एग्रेशन को हैंडल कर उसे बैलेंस कर पाए.

Advertisement

View this post on Instagram

@parasvchhabrra aur @shehnaazgill ko chahiye koi aisa khaas, jis ko bol sakein woh apne dil ki baat. Dekhiye #MujhseShaadiKaroge mein, kal se, Mon-Fri raat 10:30 baje sirf #Colors par. Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

शिल्पा शिंदे संग अफेयर पर सिद्धार्थ शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले में भी पारस की मां ने बेटे के लिए शांत लड़की तलाशने की बात कही थी. बता दें, पारस बिग बॉस के टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल थे. फिनाले में पहुंचकर पारस ने स्मार्ट गेम खेला. वे 10 लाख रुपए का सूटकेस लेकर बिग बॉस हाउस से बाहर निकले. बिग बॉस के बाद पारस को बैक टू बैक नया शो मिला है.

क्यों हुआ था शिल्पा का सिद्धार्थ संग ब्रेकअप? सामने आया चौंकाने वाला सच

वे मुझसे शादी करोगे शो में दुल्हा बनकर अपने लिए दुल्हन की तलाश करेंगे. खास बात ये है कि इस शो में पारस के साथ पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल भी शिरकत करेंगी. पारस और शहनाज अपने लिए परफेक्ट पार्टनर का चयन करेंगे. देखना मजेदार होगा कि शो में पारस-शहनाज को अपना मनचाहा पार्टनर मिलता है या नहीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement