scorecardresearch
 

बिग बॉस खत्म होने के बाद क्या हैं रश्मि देसाई के प्लान्स? एक्ट्रेस ने दिया हिंट

बिग बॉस 13 की चौथी फाइनलिस्ट रश्म‍ि देसाई ने शो खत्म होने के बाद अपनी नॉर्मल लाइफ की शुरुआत कर ली है. जानें अब आगे उनका क्या प्लान है?

Advertisement
X
रश्म‍ि देसाई
रश्म‍ि देसाई

बिग बॉस 13 की चौथी फाइनलिस्ट रश्म‍ि देसाई ने फिनाले के बाद अपने आगे के प्लान के बारे में बताया है. रश्म‍ि ने एक इंटरव्यू में शो में अपनी जर्नी से लेकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स पर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें आसिम रियाज के अलावा देवोलीना भट्टाचार्जी बहुत पसंद थीं.

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में रश्म‍ि देसाई ने बिग बॉस के घर में अपने अनुभव पर चर्चा की. इसी के साथ उन्होंने अपने आगे के प्लान्स का भी जिक्र किया. रश्म‍ि ने कहा- 'अपने आपको मैं टॉप-2 में देखना चाहती थी. मैं एलीट क्लब का मेंबर बनना चाहती थी. बिग बॉस के घर में जर्नी आसान नहीं थी क्योंकि नॉर्मल लाइफ और बिग बॉस के घर में जो लाइफ है ये दोनों बहुत अलग हैं. यहां आपको हर बात को लेकर क्ल‍ियर और सॉर्टेड रहने की जरूरत है क्योंकि यहां वक्त बहुत कम होता है. इस थोड़े से वक्त में कहीं ना कहीं आप टूट जाते हैं. हर वीकेंड में एक नया विजन देखने को मिलता था. बिग बॉस के घर में मेरा अनुभव नया और खूबसूरत था.'

Advertisement

वहीं जब आगे के प्लांस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा- 'आगे के प्लांस तो मुझे पता नहीं हैं. मैंने घर के अंदर बहुत से प्लांस बनाए हैं, मैंने सुना है कि आप मुझे जम्मू लेकर जा रहे हैं.' अब रश्म‍ि का यह मजाक वाकई एक मजाक ही है या उनके नए ट्र‍िप का हिंट. फिलहाल अपने घर पर आकर रश्म‍ि नॉर्मल लाइफ की शुरुआत कर चुकी हैं. उन्होंने सुबह का नाश्ता करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे पास्ता खाती नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

Helllloooooooooooooooo!!!! Started my day with a #Pasta #HaqHai 🥰🙌🏻💫 . . #ImBack #Stronger #Wiser #ILoveYouAll

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

क्या वाकई बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने के काबिल नहीं थे सिद्धार्थ शुक्ला?

बिग बॉस में हार कर भी जीते ये कंटेस्टेंट्स, कमाए विनर्स से ज्यादा पैसे

आसिम रियाज के बारे में क्या सोचती हैं रश्म‍ि? 

उन्होंने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हुए कहा- मुझे लगता है देवोलीना भट्टाचार्जी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं लेकिन उनके L-4, L-5 (देवोलीना का मेडिकल प्रॉब्लम) ने उसे धोखा दे दिया. शेफाली जरीवाला मुझे पसंद थीं. विशाल को मैं कहती थी कि अगर वह अगले शो में आता तो वो जरूर जीतता क्योंकि वह बहुत स्ट्रॉन्ग है. आसिम बहुत ही ज्यादा स्ट्रॉन्ग है. वह बहुत ही स्ट्रॉन्ग माइंडेड, अच्छी पर्सनैलिटी, फोकस, समझदार, संयम बरतने वाला, चीजों को अच्छे से समझने वाला शख्स है. उसके अंदर मैंने बहुत बदलाव देखे. आसिम मुझे सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट लगते थे.'

Advertisement

बता दें बिग बॉस 13 का फिनाले 15 फरवरी को हुआ. सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर बने और आसिम रियाज फर्स्ट रनर अप, वहीं शहनाज गिल सेकेंड रनर अप बनीं.

Advertisement
Advertisement