scorecardresearch
 

Exclusive: मनवीर के साथ नहीं बदला नितिभा का रिश्ता

बिग बॉस कंटस्टेंट रहीं दिल्ली की कुड़ी नितिभा कौल और मनवीर के बीच की नजदीकियां शो के बाद भी जारी हैं. हाल ही में इंड‍ि‍या टुडे के साथ बातचीत में नितिभा ने अपने रिलेशनशि‍प के बारे में खुलकर बात की...

Advertisement
X
नितिभा कौल
नितिभा कौल

नितिभा कौल ने इंडिया वाले टीम में बिग बॉस के सीजन 10 में एंट्री की थी और अब वह जल्द ही वायकॉम के साथ फिर से काम करेंगी.

बिग बॉस में चुप रहकर और समझदारी के साथ काम करने वाली नितिभा की इसी कला ने उन्हें कई बार घर से बाहर जाने से बचा लिया था. नितिभा और मनवीर के बीच की नजदीकियां बिग बॉस के घर से निकलकर अब बाहर भी लोगों के बीच आ गई हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आए हुए अब नितिभा को काफी टाइम हो गया है.

बिग बॉस से निकलकर नितिभा संग पार्टी कर रहे हैं मनवीर

यारों के यार हैं मनवीर, इन खूबियों से जीता बिग बॉस 10...

हाल में नितिभा ने इंडिया टुडे ऑनलाइन के साथ एक मुलाकात में कई बातें शेयर कीं.

Advertisement

नितिभा, आपके हाथ में अभी क्या-क्या प्रोजेक्ट्स हैं?
मैं अभी वायकॉम औ कलर्स के साथ काम कर रही हूं. वो अभी मुझे जो भी प्रोजेक्ट्स ऑफर कर रहे हैं, मैं वो करने के लिए तैयार हूं. मैं रियलिटी शो और फिक्शन दोनों ही तरह के प्रोजेक्ट्स में काम करने के लिए तैयार हूं.

तो क्या आप अभी भी अपने बिग बॉस के को-कंटेस्टेंट के साथ हैंगऑउट करती हैं?
बिग बॉस के घर में आकांक्षा के साथ मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी, भले ही वह घर में सिर्फ दो हफ्ते तक थी. मैं अभी भी उसके टच में हूं और हम टाइम निकालकर मिलते हैं. वो मेरी लाइफटाइम दोस्त बन गई है.

मनवीर के साथ आपकी केमिस्ट्री काफी अच्छी थी. क्या आपको बुरा नहीं लगा कि मनवीर ने आपसे उनकी शादी की बात छुपाई?
नहीं, वो उसकी पर्सनल लाइफ थी और मैं उसके फैसले की रिस्पेक्ट करती हूं. ये आपका फैसला होता है कि आपको किसके साथ अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करनी है या नहीं.

क्या आपने कभी भी मनवीर के साथ अपनी बॉन्ड‍िंग को एक रिलेशनशिप का रूप देने का सोचा है?
हम हमेशा से अच्छे दोस्त थे. घर के बाहर आने के बाद भी हमारी केमिस्ट्री में कुछ नहीं बदला है. हम इसे कोई और रूप नहीं देना चाहते हैं.

Advertisement

मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस 10 के विजेता, देखें फि‍नाले की पूरी जानकारी

बिग बॉस के सीजन 10 में कई बड़ी फाइट्स हुईं लेकिन आपका नाम कभी भी किसी झगड़े में नहीं आया. आपने इस प्रेशर को कैसे हैंडल किया?
मुझे बहुत खुशी है कि मैं ऐसी किसी मेस का हिस्सा नहीं बनी जिसके बाद में मुझे शर्मसार होना पड़े. बिग बॉस के घर में आने से पहले भी में कई कॉन्टेस्ट का हिस्सा रही हूं और मुझे पता है कि ऐसी स्थ‍िति में कैसे रिएक्ट करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement