scorecardresearch
 

बेटे की प्री-एंगेजमेंट पार्टी में नीता अंबानी का क्लासिकल डांस, Video

आकाश अंबानी की प्री-एंगेजमेंट पार्टी में मां नीता अंबानी ने क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस दी. VIDEO

Advertisement
X
नीता अंबानी
नीता अंबानी

मुंबई में गुरुवार को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटेे आकाश की प्री-एंगेजमेंट पार्टी रखी गई थी. जिसमें कई बॉलीवुुड स्टार्स ने शिरकत की. आकाश-श्लोका की इस प्री-एंगेजमेंट पार्टी का सबसे स्पेशल मूमेंट तब आया, जब नीता ने अपनी क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस दी. नीता अंबानी का ये डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

नीता ने फिल्म 'काय पो छे!' के गाने 'शुभारंभ' पर क्लासिकल डांस किया. इस दौरान वहां पर मौजूद सभी गेस्ट ने उनकी परफॉर्मेंस को एंजॉय किया. आकाश-श्लोका की सगाई से पहले का ये फंक्शन एंटीलिया में आयोजित किया गया था. दोनों की सगाई 30 जून को होगी.

Nita ambani classical dance video from yesterday party #akashambani #shlokamehta #mukeshambani #nitaambani #ishaambani #anantambani

A post shared by Nita Ambani (@nitaambani5) on

pics from engagement function #akashambani #shlokamehta #mukeshambani #nitaambani #ishaambani #anantambani

Advertisement

A post shared by Nita Ambani (@nitaambani5) on

प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी में श्लोका ने ननद ईशा अंबानी के छुए पैर, Video

बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा अपने कथित बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ प्री-एंगेजमेंट पार्टी में पहुंची थीं. प्रियंका ने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहन रखी थी और निक जोनस कोट-पैंट में थे. इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी.

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक रस्म में आकाश की बहन ईशा अपने भाई और होने वाली भाभी की आरती उतार रही हैं. तभी श्लोका ने ईशा के पैर छू लिए. यह देख ईशा ने उन्हें तुरंत गले लगा लिया. बता दें कि ईशा और श्लोका बचपन की दोस्त हैं. दोनों की बॉन्डिंग अक्सर तस्वीरों में दिखती है.

Engagement ceremony @shloka11 @aambani1 Both looking elegant #akashambani #shlokamehta #mukeshambani #nitaambani #ishaambani #anantambani

A post shared by Nita Ambani (@nitaambani5) on

आकाश अंबानी की प्री इंगेजमेंट पार्टी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे

इससे पहले मार्च में आकाश ने गोवा में श्लोका को प्रपोज किया था. इस खुशी में भी अंबानी परिवार ने अपने करीबियों को शामिल किया था. गोवा से मुंबई लौटने के बाद एंटीलिया में पार्टी रखी गई थी, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए थे. दोनों की शादी इस साल दिसंबर में मुंबई में होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement