scorecardresearch
 

नीतू चंद्रा ने पहना बुरका

जब आप नहीं चाहते कि बिना वजह कोई आपको पहचाने तो जाहिर है कि आप खुद के चेहरे को छिपाकर रखेंगे. ऐसा ही कुछ नीतू चंद्रा ने भी किया. इन दिनों नीतू की कार खराब है, इसलिए वे टैक्सी या ऑटो से आना-जाना कर रही हैं.

Advertisement
X
नीतू चंद्रा
नीतू चंद्रा

जब आप नहीं चाहते कि बिना वजह कोई आपको पहचाने तो जाहिर है कि आप खुद के चेहरे को छिपाकर रखेंगे. ऐसा ही कुछ नीतू चंद्रा ने भी किया.

इन दिनों नीतू की कार खराब है, इसलिए वे टैक्सी या ऑटो से आना-जाना कर रही हैं. कार को ठीक होने में पंद्रह दिन का समय लगेगा इसलिए लोगों से मिलने वाले अति उत्साह से बचने के लिए उन्होंने बुर्के का सहारा लिया.

नीतू कहती हैं, 'मैं सड़कों पर बिना पहचाने जाने के डर से आजाद घूम सकती हूं और इसका खूब मजा भी ले रही हूं. मुझे तो ऐसा लगने लगा है कि कार वापस आ भी जाए तो भी बुर्का पहने रखूं.'

बहुत बढ़िया नीतू, लेकिन जल्दी फिल्म में आइए, ऐसे तो आप अपने चाहने वालों से दूर ही होती जाएंगी.

Advertisement
Advertisement