scorecardresearch
 

PM नरेंद्र मोदी बायोपिक: क्रिटिक्स से अलग है सेलेब्स की राय, पसंद आई विवेक की एक्टिंग

लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और बीजेपी की जीत की खुशी का जश्न मनाने के लिए मोदी के तमाम प्रशंसक बायोपिक देखने पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब चर्चाएं हैं. सेलेब्स और यूजर्स से मिक्स्ड व्यूज भी मिल रहे हैं.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय
पीएम नरेंद्र मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे सामने आने के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन पर बनी बायोपिक रिलीज हो ही गई. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज है. मोदी और बीजेपी की जीत की खुशी का जश्न मनाने के लिए लोग बायोपिक देखने पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में खूब चर्चाएं हैं और यूजर्स के मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं.

मगर लोग विवेक ओबेरॉय की एक्टिंग को खूब पसंद कर रहे हैं. मोदी प्रशंसकों समेत सेलिब्रिटीज ने भी फिल्म देखने के बाद अपने एक्सपीरियंस साझा किए हैं. हालांकि कुछ लोग फिल्म की बुराई भी कर रहे हैं कुछ का मानना है कि फिल्म को अब रिलीज करने का क्या फायदा.

फिल्म को लेकर स्टैंड अप कॉमिडियन अतुल खत्री ने कहा- मेरा सजेशन मूवी को लेकर ये है कि फिल्म की रिलीज को अभी हटा कर, 2024 के लिए शिफ्ट कर देना चाहिए. अब क्या फायदा?

Advertisement

श्रेयस तलपड़े ने कहा- मेरे प्यारे दोस्त विवेक ओबेरॉय, संदीप एस सिंह और ओमंग कुमार को फिल्म रिलीज की ढेर सारी शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी. शुक्रवार को जाइये और इसे देखिए.

रितेश देशमुख ने अपने करीबी दोस्त विवेक ओबेरॉय को शुभकामनाएं देते हुए कहा- हम कामना करते हैं कि आपकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रहे.

फिल्म क्रिटिक गिरीश जौहर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- ये काफी स्ट्रॉन्ग और सिंपल फिल्म है. साथ ही ये काफी अंडररेटेड भी है. फिल्म के जरिए ओमंग कुमार एक ऐसे आम आदमी की कहानी दिखा पाने में सफल हुए हैं जिसे दुनिया भर से प्यार मिलता है. फिल्म देख कर मोदी के प्रशंसकों का सीना 56 इंच का हो जाएगा.

भूषण कुमार की वाइफ ने नरेंद्र मोदी बायोपिक देखी. मोदी जी की तरह ही फिल्म भी काफी प्रेरणादाई है. फिल्म के लिए संदीप एस सिंह समेत पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. साथ ही आने वाले पांच सालों में अपना जादू जारी रखने के लिए मोदी जी को भी बधाई.

Advertisement

एक्टर अर्जन एस बाजवा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- हाल ही में मैंने फिल्म देखी. हम आपको एक देश के लीडर के रूप में पा कर काफी खुश हैं. आने वाली पीढ़ियों के लिए वे एक प्रेरणा हैं. दूसरे टर्म के लिए बधाइयां.

मणिकर्णिका फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने फिल्म देखी और उसकी तारीफ की. उन्होंने कहा- मुझे पीएम मोदी की बायोपिक पसंद आई. ये एक इंस्पिरेशनल फिल्म है और ये निश्चित रूप से लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रहेगी. पूरी टीम को शुभकामनाएं.

आम लोग भी फिल्म की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए एक शख्स ने कहा- वर्सेटाइल एक्टिंग के लिए विवेक ओबेरॉय को शुक्रिया. फिल्म की काफी सराहना की जानी चाहिए.

एक शख्स ने लिखा कि फिल्म ने विवेक ने अच्छा काम किया है और उन्होंने अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है.

Advertisement
Advertisement