scorecardresearch
 

ड्रग्स ओवरडोज ने फिल्‍म मैरी कॉम की डिजाइनर इशा की ली जान

फिल्‍म मैरी कॉम की फैशन डिजाइनर इशा मंत्री की ड्रग ओवरडोस की वजह से गोवा में मौत हो गई है.

Advertisement
X
इशा मंत्री
इशा मंत्री

फिल्‍म मैरी कॉम की फैशन डिजाइनर इशा मंत्री की ड्रग ओवरडोस की वजह से गोवा में मौत हो गई है.

27 साल की इस डिजाइनर की मौत गोवाके कांडोलिम में आयोजित इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान हुई. सूत्रों के मुताबिक इस पार्टी के दौरान बीयर पीने के बाद अचानक इशा गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई.

इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इशा द्वारा पार्टी में ज्‍यादा शराब पीने से उनकी मौत हुई है. वहीं गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुनील कुआथानकर ने यह कहा है कि इशा की मौत ड्रग्‍स के ओवरडोज के कारण हुई है.

मौत के असल कारणों का पता पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा. इस खबर को सुनकर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पूजा भट्ट हैरान हैं, उन्‍होंने हाल ही में इस बारे ट्‍वीट भी किया है.

 

 

इनपुट: RJ Alok

Advertisement
Advertisement