scorecardresearch
 

कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या संग हिना परमार ने किया टॉवल डांस, Video वायरल

वीडियो में श्रद्धा आर्या और हिना परमार बाथरोब पहने डांस करते देखी जा सकती हैं. उन्होंने दिव्या कुमार खोसला के पॉपुलर गाने याद पिया की आने लगी पर ठुमके लगाए हैं.

Advertisement
X
श्रद्धा आर्या, हिना परमार
श्रद्धा आर्या, हिना परमार

कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या इन दिनों फुल ऑन मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. दरअसल, श्रद्धा इन दिनों हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं. इस हॉलीडे ट्र‍िप से टीवी एक्ट्रेस हिना परमार के साथ उनका टॉवल डांस चर्चा में बना हुआ है. दोनों एक्ट्रेसेज का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में श्रद्धा और हिना बेहद खुश भी नजर आ रही हैं.

वीडियो में श्रद्धा और हिना बाथरोब पहने डांस करते देखी जा सकती हैं. उन्होंने दिव्या कुमार खोसला के पॉपुलर गाने याद पिया की आने लगी पर ठुमके लगाए हैं. उनका यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- 'जब हॉलीडे पर दो लड़क‍ियां मिलती हैं तो वे असल में ये करती हैं. इतना मजा...' दोनों के इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स ने कमेंट किया है. गाने की ओरिजीनल एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला ने भी उनके वीडियो को क्यूट बताया है. वहीं फैंस ने भी उनके इस वीडियो को शानदार कहा है.

Advertisement

उमर रियाज ने भाई आसिम संग हिमांशी के रिश्ते को दी हरी झंडी, कहा- शादी से ऐतराज नहीं

View this post on Instagram

What Girls actually Do when they get together for a Holiday... So Much Funnnnnn ❤️ @iamheenaparmar @sarya12 #trending #yaadpiyakiaanelagi #shraddhaarya #heenaparmar #divyakhoslakumar #tseries #crazystuff #toweldance #besties #bff #👯

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

एक्स-बॉयफ्रेंड संग इस शो में लिया था हिस्सा

श्रद्धा आर्या ने पिछले दिनों नच बलिए 9 में काफी लाइमलाइट बटोरी थी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में श्रद्धा ने बॉयफ्रेंड आलम मक्कड़ के साथ बतौर एक्स-कपल एंट्री ली थी. शो खत्म होने के बाद दोनों ने अलग-अलग रास्ता अपना लिया.

बिग बॉस 14 में होंगी जैस्मिन भसीन, एक्ट्रेस बोलीं- मैं कंटेस्टेंट बनने के लिए फिट नहीं

श्रद्धा के अभी के वर्क स्टेटस की बात करें तो वे इन दिनों कुंडली भाग्य में नजर आ रही हैं. इसमें डॉ. प्रीता के रोल में श्रद्धा को काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो के बाद से श्रद्धा की पॉपुलैरिटी पहले से काफी बढ़ गई है.

Advertisement
Advertisement