scorecardresearch
 

'ठग ऑफ हिंदुस्तान' के लिए इस तरह कटरीना कर रही हैं तैयारी, वीड‍ियो

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कटरीना कैफ जल्द आमिर खान की फिल्म 'ठग ऑफ हिंदुस्तान' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनका किरदार एक डांसर का होगा.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कटरीना कैफ जल्द आमिर खान की फिल्म 'ठग ऑफ हिंदुस्तान' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनका किरदार एक डांसर का होगा. कटरीना के साथ इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म का वीड‍ियो वायरल हो गया है.

@katrinakaif at YRF studio rehearsing for #thugsofhindostan . . . . . . #katrinakaiffans #katrina #katrinakaif #katrina_kaif #bollywood #tigerzindahai #salmankhan #aliaabhatt #sidhartmalhotra #adityaroykapur #hrithikroshan #fashion #shahrukhkhan #isabelle #isabellekaif #bollywood #parineetichopra #varun #varundhawan #sidhart #karanjohar #dreamtour #anushkasharma #hrithikroshanfan #arjunkapoor #dabanggtour #srk #aamirkhan

A post shared by K A T R I N A K A I F (@gorgeous_katrina) on

वीड‍ियो में कटरीना डांस र‍िहर्सल करती नजर आ रही हैं. इस रोल के लिए कटरीना जमकर मेहनत कर रही हैं. फिल्म की शूट‍िंग के कई वीड‍ियो पहले भी लीक हुए हैं. बॉलीवुड निदेर्शक विजय कृष्ण आचार्य फिल्म 'ठग ऑफ हिंदुस्तान' निर्देशित करने जा रहे हैं.

Advertisement

मीड‍िया रिपोर्ट के मुताब‍िक इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग भी करती नजर आएंगी. इस फिल्म में पहली बार अमिताभ और आमिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. आमिर के साथ कटरीना ' धूम 3' में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement