scorecardresearch
 

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा करेंगे 5 हिरोइनों के साथ रोमांस

सस्‍पेंस और थ्रिलर फिल्‍मों के लिए लोकप्रिय रही निर्माता और निर्देशक अब्‍बास-मस्‍तान की जोड़ी ने अब एक कॉमेडी फिल्‍म के लिए कपिल शर्मा को साइन किया है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

सस्‍पेंस और थ्रिलर फिल्‍मों के लिए लोकप्रिय रही निर्माता और निर्देशक अब्‍बास-मस्‍तान की जोड़ी ने अब एक कॉमेडी फिल्‍म के लिए कपिल शर्मा को साइन किया है. सूत्रों के मुताबिक इस फिल्‍म में गोविंदा स्टाइल की कॉमेडी होगी और इसकी शूटिंग नवंबर में शुरू होगी. इस फिल्म में कपिल के साथ 5 हिरोइनें नजर आएंगी.

कपिल शर्मा अब नहीं रहे मां के लाडले

हालां‍कि इंडिया के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का इस बारे में कोई कमेंट नहीं आया है. अब्‍बास के मुताबिक, '‍कपिल के साथ हमारी कई मीटिंग और बातचीत हुई है. सब ओके है. फिलहाल वो इंडिया से बाहर गए हुए हैं, लेकिन उनके वापस आते ही डील फाइनल हो जाएगी. हम एक्‍शन थ्रीलर से अलग हटकर कई बार फिल्‍में बनना चाहते थे, और बस कपिल के साथ हमने कॉमेडी की पारी शुरू कर दी है.'

कपिल शर्मा संग सनी लियोन और एकता ने लगाए ठहाके...

Advertisement
Advertisement