हाल ही में यशराज फिल्म्स और कपिल शर्मा की राहें जुदा हो गईं. यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है. अब वाइ फिल्म्स की बैंक चोर कपिल शर्मा के बिना ही बनेगी.
यशराज फिल्म्स में यूथ फिल्म्स, टैलेंट मैनेजमेंट ऐंड ब्रांड पार्टनरशिप्स के बिजनेस और क्रिएटिव हेड आशीष पाटिल ने बताया, 'जब सही समय आएगा तो हम भविष्य में मिलकर काम करना चाहेंगे.'
बैंक चोर तीन बेवकूफ लोगों की कहानी है जो बैंक लूटने की कोशिश करते हैं और सब कुछ गड़बड़ हो जाता है. इसके बाद उद्योगपतियों और भ्रष्ट नेताओं का खेल शुरू हो जाता है. फिल्म को बंपी डायरेक्ट कर रहे हैं. हालांकि फिल्म के नए स्टार का नाम अभी बताया नहीं गया है.