scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण सलमान खान को उनके जन्मदिन पर दे रही हैं दुल्हन का तोहफा!

क्या आप जानते हैं दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान को उनके जन्मदिन पर क्या तोहफा देने जा रही हैं? अगर नहीं तो इस बारे में पढ़कर आप यकीनन चौंक जाएंगे.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण  और सलमान खान
दीपिका पादुकोण और सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान का जन्मदिन नजदीक है इसलिए उनके चाहने वालों ने यह भी सोच लिया है कि उन्हें क्या खास तोहफा देंगे. सलमान के इन्ही चाहने वालों में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नाम भी शुमार है जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि वह भाईजान को क्या तोहफा देने जा रही हैं?

दीपिका, सलमान की दोस्ती के क्या कहने
दीपिका चाहे बड़े पर्दे पर सलमान संग नजर ना आईं हों लेकिन उनकी सलमान के संग ऑफ स्क्रीन कैमिस्ट्री जबरदस्त है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तमाशा' के प्रमोशन के लिए दीपिका सलमान खान के शो बिग बॉस में आईं थी और दोनों स्टार्स ने जमकर मस्ती की, यहां तक कि दीपिका ने सलमान खान को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज भी कर डाला.

Advertisement

तो है सल्लू का बर्थडे ग‍िफ्ट!
27 दिसंबर को इंडस्ट्री सलमान खान के जन्मदिन के जश्न में डूबी नजर आएगी. DNA में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में मीडिया से हुई बातचीत के दौरान जब दीपिका पादुकोण से यह पूछा गया कि वह सलमान खान को उनके जन्मदिन पर क्या तोहफा देना चाहेंगी, तो छटपट से जवाब देते हुए कहा, 'मैं इस बार उन्हें एक दुल्हन तोहफे में देना चाहती हूं.' यह बोलकर दीपिका ने सलमान खान और रोमानियन गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर की शादी को लेकर हो रही चर्चा को और भी हवा दे ड़ाली. खैर यह तो वक्त ही बताएगा कि सलमान खान की दुल्हन कौन होंगी?

Advertisement
Advertisement