सलमान खान 27 दिसंबर को 50 के हो जाएंगे. क्या आप जानते हैं कि वह अपने इस खास जन्मदिन को किस अंदाज में सेलिब्रेट करने जा रहे हैं?
सलमान खान अपने जन्मदिन पर खुद को एक नई यॉट गिफ्ट करने जा रहे हैं और परिवार संग छुट्टियां मनाने की भी उनकी योजना है. सलमान खान साल 2009 में पहले भी अपने भाई सोहेल व अरबाज संग एक यॉट खरीद चुके है और इसे अलीबाग के बीच पर निजी इलाके में रखा गया है. इस यॉट को 3 करोड़ रुपये में खरीदने के एक महीने के भीतर सलमान अपने परिवार संग छुट्टियां भी मनाने गए थे.
मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक, सलमान खान अपनी इस पुरानी यॉट को बेचकर जन्मदिन के मौके पर खुद को नई यॉट गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं. पुरानी यॉट को सेल करने के लिए देशभर के एजेंट्स को इस यॉट को देखने के लिए अलीबाग आने के न्यौते दिए गए हैं. पुडुचरी के एक बिजनेसमैन के मुताबिक, यॉट का आइडिया सोहेल खान का था और इसलिए अब उसे सेल कर नई यॉट खरीदने का फैसला भी वही लेंगे.
सलमान के करीबी की मानें तो सलमान को समुद्र से खासा लगाव है और उन्हें वॉटर सपोर्ट्स भी बेहद पसंद हैं. यही नहीं, वह एक अच्छे स्विमर भी हैं. फिलहाल वह छुट्टियों पर जाने के लिए बेहद उत्सुक हैं.