scorecardresearch
 

Film wrap: सपना चौधरी के गाने पर नाचे क्र‍िस गेल, पति से परेशान दिव्यांका ने किया ये

वायरल हुआ IPL क्रि‍कटर क्र‍िस गेल का सपना चौधरी के हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर डांस. टीवी क्वीन दिव्यांका त्रिपाठी ने पति की एक हरकत से परेशान होकर सिखाया सबक. पढ़ें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

वायरल हुआ IPL क्रि‍कटर क्र‍िस गेल का सपना चौधरी के हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर डांस. टीवी क्वीन दिव्यांका त्रिपाठी ने पति की एक हरकत से परेशान होकर सिखाया सबक. पढ़ें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

सपना चौधरी के हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर क्र‍िस गेल का डांस

हरियाणा की डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी का जादू लाइव शोज, सोशल मीडिया के बाद अब IPL क्र‍िकेटर्स पर भी सि‍र चढ़कर बोल रहा है. IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मशहूर खि‍लाड़ी क्र‍िस गेल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में क्रिस गेल को सपना चौधरी के हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर सपना के अंदाज में ही डांस करते देखा जा सकता है.

पति की हरकत से परेशान दिव्यांका, बेडरूम में यूं सिखाया सबक

Advertisement

टीवी की टॉप एक्ट्रेस दिव्यांका त्रि‍पाठी ना सिर्फ अपने शो ये है मोहब्बतें से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं बल्कि उनके इंस्टा वीडियोज भी फैन्स का दिल जीत रहे हैं. फैन्स के साथ कभी एलियन डांस तो कभी डबस्मैश वीडियोज शेयर करने वाली दिव्यांका ने हाल ही में एक प्रैंक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में दिव्यांका को पति विवे‍क दहिया की एक आदत से परेशान होते देखा जा सकता है.

वीरे दी वेडिंग के पोस्टर को ध्यान से देखा? सोनम, करीना के साथ स्मृति ईरानी भी

सोनम कपूर की शादी की चर्चाओं के बीच उनकी आने वाली वीरे दी वेडिंग का नया पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में सोनम कपूर, करीना कपूर और स्वरा भास्कर नजर आ रही हैं. पोस्टर में इन अदाकाराओं के अलावा एक और भी चीज है जो ध्यान खींचती है. और ये है पोस्टर में नजर आ रही एक्ट्रेस से केंद्रीय मंत्री बनीं स्मृति ईरानी की तस्वीर.

महेश बाबू की फि‍ल्म ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, इंडस्ट्री ने दी बधाई

महेश बाबू की फिल्म भारत अने नेनू 2018 की सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. यह फिल्म दुनिया भर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की इस सफलता से महेश बाबू बहुत खुश हैं. फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म टॉलीवुड (बाहुबली फ्रेंचाइजी को छोड़ कर) की सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है.

Advertisement

शक्ति TV शो की 'किन्नर बहू' ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, PHOTOS

सीरियल 'शक्ति' में सौम्या का रोल निभाने वालीं रुबीना दिलैक ने बॉयफ्रेंड अभिनव के साथ सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए तस्वीर पोस्ट की है.

FAT TO FIT हुमा कुरैशी: इस स्पेशल डाइट से घटाया वजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की इन दिनों काफी फिट नजर आ रहीं हैं. बॉलीवुड की कई फ‍िल्मों में अपने अभि‍नय का करिश्मा दिखा चुकी हुमा अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान दे रही हैं. एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें देखें तो उनकी फिटनेस के साथ फैशन स्टेटमेंट में भी काफी बदलाव हुए हैं.

भोजपुरी फिल्म 'वांटेड' का ये गाना VIRAL, 18 घंटे में मि‍ले 18 लाख व्यूज

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह की बहुच‍र्चित फिल्म वांटेड का एक गाना इनदिनों खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को महज 18 घंटे में 18 लाख बार देखा जा चुका है.

एली अवराम से हार्दिक पांड्या का ब्रेकअप? इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट

टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रि‍केटर हार्दिक पांड्या बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री एली एवराम को डेट कर रहे हैं. ये खबर काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है. लेकिन अब खबरें आ रहीं हैं कि हार्द‍िक इन दिनों एली अवराम को छोड़ बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली उर्वशी रौतेला के साथ समय बिता रहे हैं.

Advertisement

ये हैं भाग्यश्री की बेटी, दूसरे स्टार किड्स से हैं बिल्कुल अलग

सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार किया' में काम कर चुकी एक्ट्रेस भाग्यश्री ने हाल ही में अपनी बेटी अवंतिका दसानी के साथ एक शादी में शिरकत की. अवंतिका ने शादी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. दोनों ही ट्रेडिशनल कपड़ों में बहुत अच्छे लग रहे हैं.

Advertisement
Advertisement