scorecardresearch
 

भोजपुरी फिल्म 'वांटेड' का ये गाना VIRAL, 18 घंटे में मि‍ले 18 लाख व्यूज

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म वांटेड का गाना हुआ वायरल.

Advertisement
X
पवन सिंह और मणि भट्टाचार्य
पवन सिंह और मणि भट्टाचार्य

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह की बहुच‍र्चित फिल्म वांटेड का एक गाना इनदिनों खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को महज 18 घंटे में 18 लाख बार देखा जा चुका है.

ये हैं भोजपुरी फ‍िल्मों की आइटम क्वीन, फिर आ रही हैं होश उड़ाने

'पलंगिया सोने ना दिया' नाम के इस गाने को भोजपुरी फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को पवन सिंह का साल 2018 का सबसे हिट सान्ग बताया जा रहा है. इस गाने को खुद पवन सिंह‍ और इन्दू सोनाली ने गाया है. इसे फिल्माया भी पवन सिंह पर गया है. बता दें पवन सिंह‍ भोजपुरी फिल्म वांटेड में मदार एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं.

Film wrap: मिलिंद की शादी का एल्बम, श्वेता का डांस वायरल

इस फिल्म में यंग एंग्री मैन के लुक में नजर आ रहे पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य और अमृता आचार्य नजर आएंगी. इस फि‍ल्म के र‍िलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसे भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट अवेटिड फिल्म भी कहा जा रहा है.

Advertisement

भोजपुरी सिनेमा के हिट स्टार बन चुके पवन सिंह की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीद जताई जा रही है.

A post shared by MANI BHATTACHARYA👑💞 (@manibhattachariya) on

पवन सिंह की इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को जल्द ही रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है. श्री जे सोहरता प्रोडक्‍शन बैनर तले बन रही इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है जसवंत कुमार और वीरेन्द्र कुमार यादव ने. इसके अलावा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं सुजीत कुमार सिंह.

Advertisement
Advertisement