scorecardresearch
 

Film Wrap: भारत में एवेंजर्स की प्री-बुकिंग, एक्ट्रेस प्रिया लेंगी तलाक

फिल्म रैप के जरिए जानें टीवी और फिल्मों की दुनिया में रविवार के दिन क्या रहा खास.

Advertisement
X
फिल्म रैप
फिल्म रैप

फिल्म रैप के जरिए जानें टीवी और फिल्मों की दुनिया में रविवार के दिन क्या रहा खास.

साध्वी प्रज्ञा पर भड़कीं संजय खान की बेटी, कहा- तुमने हिन्दुओं को किया बदनाम

प्रज्ञा ठाकुर को राजनीति में कदम रखे चंद दिन हुए हैं लेकिन उनके नाम पर हर रोज नया विवाद जुड़ता जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने मध्य प्रदेश के भोपाल से प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद माहौल गरमाया हुआ है और तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. राम मंदिर को लेकर हाल ही में प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी और ज्वैलरी डिजाइनर फराह खान अली का रिएक्शन आया है.

कुली नंबर वन की रीमेक नहीं होगी वरुण-डेविड की दूसरी फिल्म

वरुण धवन की हालिया रिलीज फिल्म कलंक को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स रिएक्शन मिला है. इसमें उन्होंने जफर का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके अपोजिट आलिया भट्ट थीं. इसके अलावा वरुण की कई फिल्में पाइप लाइन में हैं. इनमें से एक है कुली नंबर 1. इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन बना रहे हैं. इससे पहले वरुण ने पिता डेविड के साथ 2013 में मैं तेरा हीरो फिल्म में काम किया था.

Advertisement

भारत में शुरू एवेंजर्स की प्री-बुकिंग, देश के इन शहरों में देख सकते हैं फिल्म

एवेंजर्स के फैन्स का इंतज़ार खत्म होने को है. मार्वल स्टूडियोज़ की महत्वाकांक्षी फिल्म एवेंजर्स : एंड गेम 26 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है. भारत में भी फिल्म के टिकेट्स को लाइव कर दिया गया है. रविवार को पेटीएम और बुकमाईशो ने फिल्म की प्रीबुकिंग शुरु कर दी है. इसके अलावा सिनेमा चेन पीवीआर सिनेमा और INOX की आधिकारिक वेबसाइट्स पर भी टिकट को बुक किया जा सकता है.

मलाइका संग तलाक के बाद बोले अरबाज, मुझे शादियों पर यकीन

करीब 21 साल तक साथ में रहने के बाद अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने अपना रिश्ता साल 2017 में आधिकारिक तौर पर खत्म कर दिया. दोनों ने साल 1998 में शादी की थी और मार्च 2016 में यह ऐलान कर दिया था कि वे अब अलग रह रहे हैं. जहां तक बात है दोनों के आधिकारिक तौर पर तलाक लेने की तो यह मई 2017 में हुआ. अरबाज मलाइका के बारे में यूं तो कम ही बात करते हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बार फिर मलाइका संग तलाक पर खुलकर बातचीत की.

तलाक लेने जा रही हैं एक्ट्रेस प्र‍िया? 2 साल पहले की थी दूसरी शादी

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस प्र‍िया बठीजा ने दो साल पहले डीजे कवलजीत सलूजा संग शादी रचाई थी. र‍िपोर्ट के मुताबिक दोनों की शादी ठीक नहीं चल रही है, प्र‍िया ने पत‍ि कवलजीत से तलाक लेने का फैसला कर ल‍िया है.

Advertisement
Advertisement