scorecardresearch
 

शाहिद अफरीदी से शारीरिक संबंध होने का दावा करने वाली मॉडल के खिलाफ फतवा जारी

पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ शारीरीक संबंधों की जानकारी ट्वीट करके बताने के बाद भारतीय मॉडल अर्शी खान के खिलाफ पाकिस्तान ने फतवा जारी किया है.

Advertisement
X
मॉडल अर्शी खान
मॉडल अर्शी खान

पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ शारीरीक संबंधों की जानकारी ट्वीट करके बताने के बाद भारतीय मॉडल अर्शी खान के खिलाफ पाकिस्तान ने फतवा जारी किया है.

मॉडल अर्शी खान ने ट्वीट किया था कि हां मैंने अफरीदी के साथ सेक्‍स किया है. क्‍या मुझे किसी के साथ सोने के लिए भारतीय मीडिया से इजाजत लेना होगी? यह मेरी निजी जिंदगी है.' सूत्रों के अनुसार फतवा इसलिए जारी किया गया क्‍योंकि अर्शी के ट्वीट से पाकिस्‍तान और इस्‍लाम का अपमान हुआ है.

फतवा पर प्रतिक्रिया देते हुए अर्शी ने फतवे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. अर्शी ने कहा कि वह अफरीदी से प्यार करती है. मॉडल से पूछा गया कि क्या वह क्रिकेटर से शादी करना चाहती है तो उसने कहा कि यह एक दूर की योजना थी. लेकिन इस्लाम चार बार शादी करने की अनुमति देता है.

 

Advertisement
Advertisement