टीवी के रियलिटी शो से लेकर फाइव स्टार होटल की लॉबी तक ये मॉडल जहां भी जाती हैं, बवाल साथ लाती हैं. ऐसी-ऐसी हरकतें और ऐसे-ऐसे ड्रामे कि देखने वाले भी दंग रह जाएं. ऐसा ये आदतन करती हैं या फिर सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए. पर अबकी जो इन्होंने दिल्ली में किया वो तो वाकई अजीब है.
दिल्ली के करोलबाग इलाके मे लोगों की नाक में दम करने वाली ये मोहतरमा मॉडल पूजा मिश्रा हैं. ये अपनी मॉडलिंग के असाइनमेंट्स की वजह से कम, ऐसी ही अजीबोगरीब हरकतों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वो पहले किसी हड़काती हैं, धमकाती हैं और फिर फौरन ही चांटा रसीद करने लगती हैं. इसके बाद शुरू होता है पूजा के चूहे बिल्ली का खेल, जिसमें वो एक शख्स का पीछा करने के बाद उसकी धुनाई भी कर देती हैं. लेकिन क्या ये महज इत्तेफाक है? पूजा जरूरत से ज्यादा हाइपर हैं? या फिर कोई है, जो पूजा के पीछे पड़ा है? आखिर पूजा के साथ होने वाले ऐसे वाकयों का राज क्या है?
आधी रात के बाद किया हुआ बवाल
रात के 2:40 बजे चौबीसों घटों खुले रहने वाले एक स्टोर में पूजा काउंटर पर खड़ी थीं जब उनके पीछे खड़े कुछ लड़कों के साथ उनकी कहासुनी होती है. मामले में तब पहली बार ट्विस्ट आता है, जब वो पहले तो चप्पल उतार कर लड़कों को धमकाती है और फिर अचानक ही अपने बैग से पिस्टल निकाल कर लड़कों पर तान देती हैं कुछ देर को लिए तो सभी पीछे हट जाते हैं. लेकिन जैसे ही पूजा पिस्टल अपने बैग में रखती हैं, बाजी फिर से पलट जाती है.
वहां मौजूद एक शख्स ने पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. तस्वीरों में दिखा कि पूजा के पीछे से लगातार चीखने-चिल्लाने और गाली-गलौज की आवाजें सुनाई दे रही हैं. इतने में पूजा भी पलटती हैं और अपने मोबाइल फोन पर किसी से बात करती हुई ये बताने लगती हैं कि ये शोर-शराबा उनके कुछ ऐसे फैंस कर रहे हैं, जो झोपड़पट्टी के हैं. लेकिन ये बात वहां मौजूद लड़कों को नागवार गुजरती है और वो पूजा की ओर बढ़ते हैं. वो कहते हैं कि वो उनके फैन नहीं हैं. पूजा किसी गलतफहमी में ना रहें और देखते ही देखते बात बढ़ जाती है.
लड़कों को देखकर अश्लील इशारे कर रही थी मॉडल
तैश में आकर पूजा लड़कों की ओर देख कर पहले तो अश्लील इशारे करती हैं और फिर करीब आए एक लड़के को लात मारने की कोशिश करती हैं. अब लड़का पूजा को धमकाने लगता है. लेकिन पूजा कहां मानने वाली हैं. बल्कि इसके बाद तो वो गालियों और थप्पड़ों की बौछार देती हैं. हालांकि कई थप्पड़ों के बाद भी लड़का पूजा पर हाथ नहीं छोड़ता बल्कि वह ये कह कर चेतावनी देने की कोशिश करता है कि वो औरतों के ऊपर हाथ नहीं उठाता.
लेकिन पूजा की हरकतें जारी रहती हैं और लड़के को लात मारती रहती हैं. इसके बावजूद वो लड़का तो कुछ नहीं करता, लेकिन उसका एक साथी पूजा को धक्का जरूर दे देता है. इसी बीच पूजा की अजीबोगरीब भाव-भंगिमाओं , गालियों और अश्लील इशारों का दौर चलता रहता है. अब तक स्टोर के कर्मचारी बीच में आ जाते हैं और वो लड़कों को खींच कर स्टोर से बाहर की ओर ले जाने लगते हैं. लेकिन पूजा हैं कि शांत नहीं होती, बल्कि स्टोर से बाहर जाते लड़कों को फिर से लात मारने की कोशिश करती हैं. इसके बाद बारी आती है, उसकी जो मोबाइल से ये वीडियो शूट कर रहा होता है. पूजा पहले तो मोबाइल छीनने की कोशिश करती हैं और फिर नाकाम रहने पर उसे भी गालियां देती हैं.
एक महीने पहले होटल में भर चुकीं हैं ऐसा कांड
गाली-गलौज, मारपीट, धक्का-मुक्की से होता हुआ आधी रात का ये हाई वोल्टेज ड्रामा अपने अंजाम तक पहुंचता है. करीब महीने भर पहले इन्हीं मॉडल पूजा मिश्रा ने दिल्ली के एक आलीशान फाइव स्टार होटल में जो कुछ किया था, वो भी कम चौंकाने वाला नहीं था. यहां भी पहले पूजा ने होटल के एक मुलाजिम का मोबाइल तोड़ा और फिर बाकियों की पिटाई की. तब भी उनकी हरकतों की वजह से काफी बवाल मचा था. पूजा मिश्रा, जिनके नाम अब ऐसे मारपीट और हंगामों के एक नहीं, बल्कि कई कीर्तिमान दर्ज हो चुके हैं.
पेमेंट न देने का लगा था आरोप
होटल वालों को पूजा से बिल पेमेंट को लेकर कोई शिकायत है. जिसकी वजह से होटल के मुलाजिम होटल छोड़ कर जाने के दौरान पूजा की वीडियोग्राफी कर रहे हैं लेकिन पूजा मारपीट पर उतारू हो जाती हैं. पूजा जैसे ही तैश में आकर होटल के मुलाजिम को थप्पड़ लगाती हैं, दूसरे मुलाजिम अपने सिक्योरिटी गार्ड कम बेल ब्वाय से पूजा का सूटकेश लेकर अंदर चले जाने को कहते हैं. सिक्योरिटी गार्ड उल्टे पांव होटल में वापस लौटता है लेकिन पूजा चिल्लाती हुई उसका पीछा करने लगती हैं. और इस चीख-चिल्लाहट का असर ये होता है कि हड़बड़ा कर सिक्योरिटी गार्ड सूटकेश समेत नीचे गिर जाता है और तब पूजा एक बार फिर से हिसंक हो उठती हैं. इस बार वो सिक्योरिटी गार्ड पर टूट पड़ती हैं और उन्हें बुरी तरह पीटने लगती हैं.
दरअसल, होटल के मुलाजिमों की मानें तो पूजा मिश्रा ने अपने स्टे के दौरान अपने कमरे की कई चीजें तोड़ डाली थीं और जब बिलिंग के दौरान उनसे इन चीजों का हिसाब लेने की कोशिश की गईं, तो वो भागने लगीं और उन्होंने मारपीट की. ये और बात है कि पूजा ऐसे तमाम इल्जामों को सिरे से खारिज करती हैं बल्कि उनका तो कहना है कि उन्हें जानबूझ कर सताया जाता है.
बवाल के बहाने पूजा ने लड़कियों को दिए सेफ्टी टिप्स
पूजा मिश्रा कहती तो हमेशा यही हैं वो कि हंगामा खड़ा करना उनका मकसद नहीं है, बस हंगामा हो जाता है. वो भी बिना उनकी गलती के. जैसे दिल्ली के एक स्टोर में आधी रात को हुए बवाल के बारे में पूजा का कहना है कि ये बवाल दरअसल उनके साथ हुई छेड़खानी का नतीजा था. उनका तो यहां तक कहना है कि किसी भी लड़की के साथ जब भी ऐसा हो तो उसे भी ऐसा ही करना चाहिए जैसा उन्होंने किया.