scorecardresearch
 

लॉकडाउन में शेफ बन गए हैं सैफ अली खान, परिवार के लिए बनाई ये खास डिश

सैफ अली खान को उनकी फिल्म शेफ में तो हर किसी ने स्वादिष्ट पकवान बनाते देखा था, लेकिन अब इस लॉकडाउन के बीच सैफ असली में शेफ बन गए हैं. उन्होंने खुद मटन बिरयानी बनाई है.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

देश में जब से लॉकडाउन लागू हुआ है, हर कोई कई मायनों में आत्मनिर्भर बन गया है. कोई अब खुद कपड़े धोने लगा है तो कोई बर्तन साफ करता भी दिख रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी एक अलग ही होड़ देखने को मिल रही है. हर कोई शेफ बन कुछ ना कुछ बनाने की कोशिश कर रहा है. अब इस कड़ी में एक्टर सैफ अली खान का नाम भी जुड़ गया है. एक्टर ने पूरे परिवार के लिए मटन बिरयानी बनाई है.

सैफ ने बनाई मटन बिरयानी

सैफ अली खान को उनकी फिल्म शेफ में तो हर किसी ने स्वादिष्ट पकवान बनाते देखा था, लेकिन अब इस लॉकडाउन के बीच सैफ असल मायनों में शेफ बन गए हैं. उन्होंने खुद मटन बिरयानी बनाई है. करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर उस बिरयानी की फोटो शेयर की है. अब वो बिरयानी कितनी टेस्टी बनी है, इस बात का अंदाजा मिलता है करिश्मा के कैप्शन से. अपनी इंस्टा स्टोरी पर करिश्मा लिखती हैं- शेफ सैफू की बेस्ट मटन बिरयानी. बेहतरीन लंच रहा. करिश्मा ने पोस्ट में ईद मुबारक भी लिखा है.

Advertisement

ईद पर सलमान खान का फैंस को तोहफा, फिल्म नहीं रिलीज करेंगे नया गाना

शिरिष को बर्थ डे विश कर फराह ने कहा- 'पति औसत हो लेकिन पिता बेहतरीन'

करीना- करिश्मा हो गई इंप्रेस

करिश्मा की इस पोस्ट को करीना कपूर भी शेयर करना नहीं भूली हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हार्ट इमोजी के जरिए रिएक्शन दिया है. सैफ का ये नया टैलेंट देख हर कोई उनसे इंप्रेस हो गया है. वैसे इस समय क्या सैफ, क्या करीना और क्या उनके बेटे तैमूर, हर कोई सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. हर किसी की पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहती है और लंबे समय तक ट्रेंड करती है. तैमूर की क्यूट फोटोज का तो हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान पिछली बार फिल्म तानाजी में नजर आए थे. फिल्म में सैफ की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. वहीं करीना की बात करें तो वे फिल्म गुड न्यूज में दिखी थीं. अब वो आमिर खान संग फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement