scorecardresearch
 

विशाल डडलानी ने दायर की तलाक की अर्जी, कई साल से थे पत्नी से अलग

2016 में ग्लैमर वर्ल्ड की कई जोड़ियां टूटीं और 2017 की शुरुआत में ही कंपोजर विशाल डडलानी के तलाक की खबर आ गई है...

Advertisement
X
विशाल डडलानी
विशाल डडलानी

कई फिल्मों में सुपरहिट म्यूजिक दे चुके कंपोजर-सिंगर विशाल डडलानी की शादी टूट गई है. उन्होंने अपनी वाइफ प्र‍ियाली कपूर से तलाक लेने की अर्जी दाखिल की है.

विशाल और प्रियाली, दोनों काफी समय से एक दूसरे से अलग रह रहे थे. हालांकि विशाल का कहना है कि इन दूरियों के बाद वे दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं.

एक वेबसाइट से बातचीत में विशाल ने कहा- कई साल अलग रहने के बाद मैंने और प्रियाली ने यह फैसला लिया है. यह हमारा आपसी मामला है और हम इससे ज्यादा कुछ भी कहना नहीं चाहते.

अपनी एक स्टेटमेंट में विशाल ने यह भी कहा- हम दोनों के परिवारों के बीच भी कोई कड़वाहट नहीं है और सभी हमें सपोर्ट कर रहे हैं. हमारी विनम्र गुजारिश है कि इस मुद्दे पर ज्यादा चर्चा न की जाए और हमें प्राइवेसी दी जाए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement