scorecardresearch
 

बिग बॉस से पहले इस रियलिटी शो से श्रीसंत ने किया था वॉकआउट

बिग बॉस से जाने की जिद पर अड़े श्रीसंत. वे अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं. बिग बॉस से पहले उन्होंने इस शो से किया था वॉकआउट.

Advertisement
X
श्रीसंत
श्रीसंत

बिग बॉस के घर में श्रीसंत का हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. शो के दूसरे ही दिन उन्होंने घर से बाहर जाने की जिद पकड़ ली है. सोमी खान से बहस छिड़ने के बाद जब सभी घरवालों ने उन्हें गलत बताया, तो वे आपा खो बैठे और बाहर जाने पर अड़ गए. अब बिग बॉस इस मुद्दे पर क्या फैसला लेते हैं ये बुधवार के एपिसोड में पता चलेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं अपने शॉर्ट टेंपर के लिए फेमस श्रीसंत इससे पहले भी शो से वॉकआउट कर चुके हैं.

वे झलक दिखला जा-7 में नजर आए थे. वहां भी वे शो छोड़कर चले गए थे. बॉलीवुड लाइफ ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. ऐसा तब हुआ जब श्रीसंत को तय समय से पहले अपना एक्ट करने को कहा गया. वे इस बात पर नाराज हो गए थे. पूजा बनर्जी के साथ उनका फेस-ऑफ राउंड था. वे अपनी परफॉर्मेंस के समय में बदलाव के लिए राजी नहीं थे. हालांकि उन्हें अपना एक्ट परफॉर्म किया, लेकिन वो खुश नहीं थे.

Advertisement

इसके बाद श्रीसंत की परफॉर्मेंस पर जजों के कमेंट ने और उनका पारा गरम कर दिया. रेमो डिसूजा, करण जौहर, माधुरी दीक्षित ने जब उनके परफॉर्मेंस पर खराब कमेंट किया तो श्रीसंत भी चुप नहीं रहे. इसके बाद वे स्टेज छोड़कर चले गए थे. लोगों के बुलाने पर भी वे सेट पर नहीं आए.

View this post on Instagram

Next episode promo... . . Follow @unseentvshows #unseentvshows

A post shared by Biggboss 12 🐦 (@unseentvshows) on

किस बात पर हुआ सोमी-श्रीसंत का झगड़ा?

श्रीसंत और सोमी के बीच तब मामला बिगड़ा जब सोमी ने शिवाशीष संग घरवालों के साथ प्रैंक किया. मजाक में दोनों ने लड़ाई करने का नाटक किया. ये हरकत श्रीसंत को बिल्कुल पसंद नहीं आई. फिर जब श्रीसंत की वजह से घरवालों का लग्जरी बजट टास्क रद्द हुआ तो सोमी चुप नहीं बैठी. उन्होंने श्रीसंत को जिम्मेदार ठहराया. जिसके बाद श्रीसंत ने सोमी की परवरिश पर सवाल उठाया. तब से दोनों के बीच घमासान जारी है.

Advertisement
Advertisement