scorecardresearch
 

'बेयरली स्पीकिंग विद अरनब' में इस बार रणवीर, परिणीति और अली की बोलती बंद

टीवीएफ के शो बेयरली स्पीकिंग विद अरनब में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बाद इस बार 'किल दिल' के स्टार्स रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा और अली जफर पहुंचे. शो के नाम से ही जाहिर है कि अरनब ने इन तीनों को बोलने का कम ही मौका दिया होगा.

Advertisement
X
बेयरली स्पीकिंग विद अरनब
बेयरली स्पीकिंग विद अरनब

टीवीएफ के शो 'बेयरली स्पीकिंग विद अरनब' में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बाद इस बार 'किल दिल' के स्टार्स रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा और अली जफर पहुंचे. शो के नाम से ही जाहिर है कि अरनब ने इन तीनों को बोलने का कम ही मौका दिया होगा.

अपने हाजिर जवाब के लिए मशहूर रणवीर और परिणीति की ही बोलती इस शो में बंद हो गई. रणवीर सिंह को एवरेज लुक कहने वाले अरनब ने परिणीति को प्रियंका चोपड़ा का बीटा वर्जन बताया. इसके अलावा परिणीति‍ के मोटापे का भी जमकर मजाक उड़ाया. इस वीडियो को यूट्यूब पर अभी तक करीब 4 लाख लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर भी इसे जमकर शेयर किया जा रहा है.

पूरा वीडियो देखकर आप खुद लोटपोट हो जाएंगे. देखें पूरा वीडियोः

Advertisement
Advertisement