दुनियाभऱ की माताओं को डेडिकेट करते हुए कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्टर शर्मन जोशी ने एक छोटी सी फिल्म यू ट्यूब पर रिलीज की थी. बॉलीवुड से लेकर आम जनता के बीच इसे खूब पसंद किया जा रहा है. यहां तक कि यह फिल्म फेसबुक पर भी ट्रेंड कर रही है.
फिल्म के जरिए शर्मन जोशी यही संदेश देना चाहते हैं कि मां का सम्मान केवल मदर्स डे पर ही नहीं, बल्कि हर दिन होना चाहिए. शर्मन जोशी का कहना है कि लोग मदर्स डे पर तो अपनी मां के लिए बहुत कुछ करते हैं. लेकिन उसके बाद भूल जाते हैं.
वीडियो में शर्मन जोशी भी नजर आ रहे हैं. ऑफिस के बैकड्रॉप पर पूरी फिल्म को बनाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि शर्मन जोशी का किरदार अपने एक सहकर्मी को फोन पर मां से बदसलूकी से पेश आते देखता है. इसके बाद शर्मन जोशी दूसरे सहकर्मी को ये बताते हैं कि हमारे आस पास ऐसे कई लोग हैं जो हर दिन बिना पैसे और छुट्टियों के काम करते हैं. लेकिन उनके काम की कोई कद्र नहीं करता. जब उसके सहकर्मी ऐसे लोगों की पहचान के बारे में पूछते हैं तो शर्मन उन्हें बताते हैं कि मां वो शख्सियत है जो बिना कुछ मिले या किसी लालच के अपना कर्तव्य निभाती रहती है. इसी के बाद सभी सहकर्मी को अपनी भूल का एहसास होता है.
बड़े ही सिंपल तरीके से शरमन ने अहम बात रखी है. महज कुछ मिनटों में शर्मन जोशी अपनी बात लोगों के दिलों तक पहुंचाने में कामयाब भी दिख रहे हैं. लोग ना सिर्फ वीडियो की तारीफ कर रहे हैं बल्कि इसे शेयर भी किया जा रहा है.
फिल्म देखने के बाद 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने शर्मन की तारीफ की. उन्होंने लिखा-
Hey Sharman... Nice... https://t.co/SNHAggkgy0
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 11, 2014
मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया-
Please watch this video @TheSharmanJoshi speaks the Truth https://t.co/9hAksyFZZq it's just so beautiful..
— Shreya Ghoshal
(@shreyaghoshal) September 12,
2014
फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने ट्वीटर पर लिखा-
Loved this Sharman joshi video. https://t.co/gqogoTWnMM
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) September 12, 2014
बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनीलिया डिसूजा खुद बहुत जल्द मां बनने जा रही हैं. वीडियो देखते ही उन्होंने ट्वीट किया-
Superrrr video, loveddd it @Riteishd: Super video by @TheSharmanJoshi http://t.co/AOdJEnKXGi #ILoveYouMom - watch it now”
— Genelia Deshmukh (@geneliad) September 11, 2014
देखिए शर्मन जोशी की वह फिल्म जो इन दिनों हर तरफ धूम मचा रही है-