scorecardresearch
 

अर्जुन की गर्लफ्रेंड को ट्रोल कर रहा था शख्स, ग्रैबिएला ने दिया करारा जवाब

ग्रैबिएला की इस तस्वीर पर एक शख्स ने ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने भी इस ट्रोल को करारा जवाब दिया. इस शख्स ने लिखा कि तुम छिछली और ओछी लाइफस्टायल की मिसाल हो.

Advertisement
X
गैब्रिएला
गैब्रिएला

एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट्स शेयर करती रहती हैं. साथ ही वे ट्रोल्स को भी करारा जवाब देती रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर एक ट्रोल को करारा जवाब दिया जो उनकी तस्वीर पर नेगेटिव कमेंट कर रहा था.गैब्रिएला ने अपनी एक तस्वीर शेयर की और इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, मैं अपनी अगली छुट्टियों की राह देख रही हूं.

ग्रैबिएला की इस तस्वीर पर एक शख्स ने ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने भी इस ट्रोल को करारा जवाब दिया. इस शख्स ने लिखा कि तुम छिछली और ओछी लाइफस्टायल की मिसाल हो. इस पर ग्रैबिएला भी चुप नहीं रहीं और उन्होंने इस शख़्स को जवाब देते हुए कहा कि 'मुबारक हो कि तुम्हारे पास डिक्शनरी है.' ग्रैबिएला के कुछ फैंस ने उनका काफी समर्थन भी किया.गौरतलब है कि गैब्रिएला ने हाल ही में अपने नन्हे बेटे को जन्म दिया था.

Advertisement

View this post on Instagram

looking for my next holiday 👀

A post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades) on

एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, गैब्रिएला की ड‍िलीवरी स‍िजेर‍ियन हुई है. इस बेटे से पहले अर्जुन की दो बेट‍ियां भी हैं माह‍िका और मायरा. दोनों बेटियां पहली वाइफ मेहर जेस‍िया से हैं. अर्जुन के प‍िता बनने की खबर सुनते ही उनकी दोनों बेट‍ियां अर्जुन से मिलने हॉस्पिटल पहुंची थीं. गैब्रिएला को जब हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था उस वक्त भी उनकी दोनों बेट‍ियां साथ थीं.

अर्जुन और ग्रैबिएला के रिश्ते की बात करें तो ऐसी खबरें हैं कि दोनों पिछले 1 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कपल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों की अभी शादी नहीं हुई है.वर्कफ्रंट की बात की जाएं तो अर्जुन रामपाल की पिछली फिल्म पलटन थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. अर्जुन इसके अलावा फिल्म नास्तिक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म के अलावा अर्जुन वेबसीरीज़ जैसे प्लेटफॉर्म्स को लेकर भी काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
Advertisement