scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा की 'NH10' ने 2 दिन में कमाए करीब 8 करोड़

ऑनर किलिंग पर आधारित इस हफ्ते रिलीज हुई अनुष्का शर्मा की फिल्म NH10 ने दो दिनों के भीतर लगभग साढ़े सात करोड़ की कमाई की है. रिलीज के दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 3.35 करोड़ का बिजनेस किया था और शनिवार के दिन 4.50 करोड़ की कमाई की.

Advertisement
X
फिल्म 'NH10' का पोस्टर
फिल्म 'NH10' का पोस्टर

ऑनर किलिंग पर आधारित इस हफ्ते रिलीज हुई अनुष्का शर्मा की फिल्म NH10 ने दो दिनों के भीतर लगभग आठ करोड़ की कमाई की है. रिलीज के दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 3.35 करोड़ का बिजनेस किया था और शनिवार के दिन 4.50 करोड़ की कमाई की.

Film Review: औरत, डर और हिम्मत... मस्ट वॉच है एनएच 10

समीक्षकों से अच्छे रिव्यूज मिलने के कारण फिल्म का बिजनेस बढ़ रहा है. फिल्म मेकर्स को रविवार के दिन और ज्यादा कलेक्शन होने की उम्मीद है.

आपको बता दें कि इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने मीरा का किरदार निभाया है जो कुछ कारणों से अपने पति अर्जुन (नील भूपलम) के साथ नेशनल हाईवे नंबर 10 पर फंस जाती है और उसी कहानी को बयां किया है डायरेक्टर नवदीप ने.

Advertisement
Advertisement