scorecardresearch
 

फॉलोवर्स बढ़ाने की गुजारिश पर बिग बी ट्रोल- SRK से है जलन!

ट्वि‍टर पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने की मांग पर फिर ट्रोल हुए अमिताभ. ट्रोलर्स बोले- शाहरुख से हो रही है जलन.

Advertisement
X
अमिताभ  बच्चन
अमिताभ बच्चन

कुछ दिनों पहले ही बिग बी ने ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स कम होने की शि‍कायत की थी, जिसके चलते ट्विटर टीम ने उन्हें इसकी वजह भी बताई. अब अमिताभ ने ट्विटर से उनके फॉलोवर्स को बढ़ाने की मांग की है जिसके चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. कई ट्रोलर्स अपने अपने अंदाज में इस ट्वीट का विरोध करते नजर आ रहे हैं.

27 साल बाद भी अमिताभ-ऋषि की जोड़ी हिट, 102 नॉट आउट ने इतने कमाए

बता दें हाल ही में अमिताभ ने ट्वीटर हाथ जोड़े हुए एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, अरे यार ट्विटर जी... यार अब तो हमारे नंबर्स बढ़ा दो... कब से इतना कुछ डाल रहे हैं... कुछ और करना हो, नंबर बढ़ाने के लिए तो बोलो...TJKBM.

अमिताभ बच्चन ने लिखा, बीमारी के बाद पता चला कौन है अपना

अब अमिताभ के इस ट्वीट पर लोग इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि अमिताभ बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख से जलते हैं क्योंकि शाहरुख की ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या उनसे ज्यादा है. एक ट्रोलर ने लिखा, ये बहुत शर्मनाक है कि अमिताभ को शाहरुख से जलन है क्योंकि उनके बिग बी से ज्यादा फोलोवर्स हैं.

Advertisement

बता दें अमिताभ को ट्विटर पर फॉलो करने वालों की संख्या है 34.3 मिलियन जबकि शाहरुख के इस सोशल प्लेटफॉर्म पर 35.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

ट्रोलर्स अमिताभ के उनके ट्वीट में लिखे गए TJKBM के भी कई फनी मतलब निकाल रहे हैं. ट्विटर यूजर्स TJKBM को लिख रहे हैं 'ट्विटर जी की बड़ी महिमा' तो कुछ ने इस लिखा है 'ट्विटर जल्दी करोड़पति‍ बना मुझे.'

बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब अमिताभ अपने किसी ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए हैं. इससे पहले भी बिग बी ने उनके फॉलोवर्स कम होने पर ट्विटर को छोड़ने की धमकी दी थी. इसके बाद ट्विटर को खुद उन्हें ये बताने आना पड़ा था कि जिन फॉलोवर्स को हटाया गया है वे उनके फेक फैन्स थे.

Advertisement
Advertisement