scorecardresearch
 

जब 1 साल में अमिताभ की 6 फिल्में रिलीज हुईं, 3 में किया डबल रोल

अमिताभ की सुपरहि‍ट फिल्म 'नमक हलाल' 36 साल पहले 30 अप्रैल 1982 को  रिलीज हुई थी.

Advertisement
X
नमक हलाल-देश प्रेम फिल्म पोस्टर
नमक हलाल-देश प्रेम फिल्म पोस्टर

अमिताभ की सुपरहि‍ट फिल्म 'नमक हलाल' 36 साल पहले 30 अप्रैल 1982 को  रिलीज हुई थी. इस फिल्म से जुड़े अनुभव और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को याद करते हुए ताजा करते बिग बी ने एक ट्व‍िटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि 36 years of my film 'NamakHalal' .. and great memories of all those that worked with me .. the special ones not with us now .. !

1982 साल अमिताभ बच्चन के लिए बेहद खास रहा है. कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि इस साल मेरी 6 फिल्में रिलीज हुई थी. इनमें सत्ते पे सत्ता, शक्ति, बेमिसाल, नमकहलाल, खुद्दार, और देशप्रेम शामिल है. एक साल में बिग बी 6 फिल्में, जिनमें से तीन फिल्मों में उनका डबल रोल था.

Advertisement

28 अप्रैल को अमिताभ बच्चन की महान फिल्म ने 35 साल पूरे किए हैं. इस फिल्म में उन्होंने तीन किरदार निभाए थे. पहला किरदार पिता का और दूसरे किरदार उनके बेटों के थे.

बॉलीवुड के महानायक ने इन सभी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए थे. नमक हलाल में उनके साथ शश‍ि कपूर साथ थे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने यादगार कॉमेडी रोल निभाया था. वहीं फिल्म सत्ते पे सत्ता में बड़े भाई का किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है.

Advertisement
Advertisement