अमिताभ की सुपरहिट फिल्म 'नमक हलाल' 36 साल पहले 30 अप्रैल 1982 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म से जुड़े अनुभव और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को याद करते हुए ताजा करते बिग बी ने एक ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि 36 years of my film 'NamakHalal' .. and great memories of all those that worked with me .. the special ones not with us now .. !
T 2790 - 36 years of my film 'NamakHalal' .. and great memories of all those that worked with me .. the special ones not with us now .. !🙏🙏 pic.twitter.com/HYPpQgCY1r
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 29, 2018
1982 साल अमिताभ बच्चन के लिए बेहद खास रहा है. कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि इस साल मेरी 6 फिल्में रिलीज हुई थी. इनमें सत्ते पे सत्ता, शक्ति, बेमिसाल, नमकहलाल, खुद्दार, और देशप्रेम शामिल है. एक साल में बिग बी 6 फिल्में, जिनमें से तीन फिल्मों में उनका डबल रोल था.
T 2782 - 'Amar Akbar Anthony' ran 25 weeks in 25 theatres in one city, Mumbai.
6 films of mine released 1982 - 'Satte pe Satta', 'Shakti', 'Bemisal', 'NamakHalal', 'Khuddar', & 'DeshPremi' .. 6 films in 1 year .. AND in 3 of these films I played a double role !
क्या दिन थे 🌹 pic.twitter.com/2v762mVTNT
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 22, 2018
28 अप्रैल को अमिताभ बच्चन की महान फिल्म ने 35 साल पूरे किए हैं. इस फिल्म में उन्होंने तीन किरदार निभाए थे. पहला किरदार पिता का और दूसरे किरदार उनके बेटों के थे.
T 2788 - 35 YEARS of my film 'Mahaan' .. a tripple role .. Father and 2 sons all looking alike .. pic.twitter.com/uUZBE7N9ZF
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 28, 2018
बॉलीवुड के महानायक ने इन सभी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए थे. नमक हलाल में उनके साथ शशि कपूर साथ थे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने यादगार कॉमेडी रोल निभाया था. वहीं फिल्म सत्ते पे सत्ता में बड़े भाई का किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है.