scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्टम' का टाइटल सॉन्ग रिलीज, देखें वीडियो

'रुस्तम' फिल्म का टाइटल सॉन्ग रिलीज. गाने में देखें रुस्तम पावरी की जिंदगी की हलचल.

Advertisement
X

अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'रुस्तम' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. 'रुस्तम वही' नाम के इस गाने में अक्षय कुमार की रुस्तम पावरी के किरदार में पूरी जर्नी की झलक दिखाई गई है.

सस्पेंस और थ्र‍िल से भरपूर इस गाने में रुस्तम पावरी की जिंदगी के कई पहलूओं को दिखाया गया है. गाने में 1950 के दशक के लाइफस्टाइल की झलक भी दिखाई गई है. इस फास्ट ट्रैक को आवाज दी है सुक्रिती कक्कड़ ने और इस गाने को लिखा है मनोज मुनताशिर ने.

टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी यह फिल्म केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य के केस पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय नेवी ऑफिसर की भूमिका में हैं. यह फिल्म रितिक रोशन स्टारर फिल्म 'मोहेन जोदाड़ो' के साथ 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

देखें फिल्म 'रुस्तम' का टाइटल ट्रैक 'रुस्तम वही':

Advertisement
Advertisement