scorecardresearch
 

8 घंटे की मेहनत के बाद फैन ने अमिताभ को दिया बेहतरीन तोहफा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के यूं तो दुनियाभर में असंख्य प्रशंसक हैं, लेकिन सूक्ष्मकला में निपुण सचिन सांघे ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो एक आम प्रशंसक के वश की बात नहीं है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन के फैन की अद्भुत कला
अमिताभ बच्चन के फैन की अद्भुत कला

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के यूं तो दुनियाभर में असंख्य प्रशंसक हैं, लेकिन सूक्ष्मकला में निपुण सचिन सांघे ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो एक आम प्रशंसक के वश की बात नहीं है.

उन्होंने पेंसिल की नोक पर अमिताभ का चेहरा उकेरा है . अमिताभ भी यह देख हैरान हैं. सचिन की इस अनोखी प्रतिमा के पीछे उनकी आठ घंटों की अथक मेहनत और समर्पण छिपा है.

सचिन चॉक पर भी कृतियां उकेरते हैं. उन्होंने अपनी पेंसिल प्रतिमा की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय सर, आपके लिए पेंसिल की नोक पर उकेरी एक चित्र प्रतिमा. आठ घंटे की मेहनत! उम्मीद है आपको पसंद आएगी.'

महानायक अमिताभ बच्चन ने सचिन को इस 'अद्भुत' काम के लिए शुक्रिया कहा.

 

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'यह अद्भुत है! आपका बहुत बहुत शुक्रिया.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement