अभिनेत्री आलिया भट्ट अब महानायक अमिताभ बच्चन के नक्शे कदम पर चल रही हैं. आलिया ने वो किया जो अमिताभ ने कुछ हफ्ते पहले किया था.
दरअसल बात है प्रो कबड्डी लीग की, जिसकी शुरुआत में अमिताभ बच्चन ने राष्ट्र गान गाया था और रविवार को फाइनल के दिन आलिया भट्ट भी राष्ट्रगान गाते हुए नजर आईं.
#ProKabaddi finals today !!! So excited and honoured to be singing the national anthem for the end of the league :D
— SHAANDAAR Alia (@aliaa08) August 23, 2015
आलिया ने ट्वीट करके बताया, 'आज प्रो कबड्डी का फाइनल है, लीग के खत्म होने पर राष्ट्र गान गाने
का सम्मान मिलने पर काफी उत्साहित हूं.'