कविता राधेश्याम न्यूड (बड़ी तस्वीर देखें) होकर पोज दी है. कविता ने यह पोज बाघों को बचाने की मुहिम को लेकर दी है. कविता आने वाले टीवी सीरीज 'हू डन इट उलझन' में विक्रम भट्ट के लिए काम कर रही है.
कविता राधेश्याम के अनुसार उसने यह पोज जानवरों के प्रति हो रहे क्रूर व्यवहार से लोगों को अवगत कराने के लिए दी है. 'पांच घंटे में करोड़' और 'ओम अल्लाह' में काम करने वाले कलाकारों ने भी इस मुहिम के लिए न्यूज पोज (बड़ी तस्वीर देखें) दिए हैं.
खबर के अनुसार कविता ने कहा है कि वह भारत में कुछ जगहों पर जानवरों के प्रति हो रहे क्रूर व्यवहार के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह कदम उठाई है.