scorecardresearch
 

हांगकांग हवाई अड्डे पर नहीं दिखेगा पामेला का ‘पेटा’ विज्ञापन

पामेला एंडरसन के चाहने वालों के लिए एक निराशाजनक खबर है. हांगकांग हवाई अड्डे ने मशहूर प्लेब्वॉय मॉडल पामेला एंडरसन के एक विज्ञापन को अत्यधिक उत्तेजक पाये जाने के बाद इस पर अपने यहां प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
X

पामेला एंडरसन के चाहने वालों के लिए एक निराशाजनक खबर है. हांगकांग हवाई अड्डे ने मशहूर प्लेब्वॉय मॉडल पामेला एंडरसन के एक विज्ञापन को अत्यधिक उत्तेजक पाये जाने के बाद इस पर अपने यहां प्रतिबंध लगा दिया है.

कांटैक्टम्यूजिक की खबरों के मुताबिक पामेला ने यह विज्ञापन पशु अधिकार समूह ‘पेटा’ के लिए किया है. हांगकांग दूसरा हवाई अड्डा है जिस पर पामेला के इस विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाया गया है. पिछले महीने इस विज्ञापन पर बोस्टन के लोगान इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था.

हांगकांग हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मियों ने पामेला को ‘पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल’ (पेटा) के लिए किये गये इस विज्ञापन में काफी कम कपड़ों में पाया जिसके बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement