scorecardresearch
 

Film wrap: तनुश्री दत्ता की बिगड़ी मेंटल हेल्थ, श्वेता तिवारी ने नहीं लिए कोई ब्यूटी इंजेक्शन्स

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अपने साथ हो रही हैरेसमेंट की घटनाओं का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि उनकी मेंटल हेल्थ बिगड़ रही है. इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 44 साल की हैं, लेकिन आज भी वो इतनी फिट हैं कि उनके सामने न्यू-कमर्स कहीं नहीं ठहर सकेंगे.

Advertisement
X
तनुश्री दत्ता का छलका दर्द (Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial)
तनुश्री दत्ता का छलका दर्द (Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial)

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अपने साथ हो रही हैरेसमेंट की घटनाओं का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि उनकी मेंटल हेल्थ बिगड़ रही है. इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 44 साल की हैं, लेकिन आज भी वो इतनी फिट हैं कि उनके सामने न्यू-कमर्स कहीं नहीं ठहर सकेंगे. 

मिट्टी का चूल्हा जलाने में बेहाल हुई करोड़पति एक्ट्रेस, ऐश-ओ-आराम से दूर, गांव में रहना हुआ मुश्किल!
'टीवी' पर जल्द ही एक नया धमाकेदार रियलिटी शो शुरू होने वाला है. इस शो का नाम है 'छोरियां चली गांव'. 

तनुश्री की बिगड़ी मेंटल हेल्थ! सावन में खाया मांस, दी सलाह, 'जो अच्छा लगे...', पीछे पड़े ट्रोल्स
तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अपने साथ हो रही हैरेसमेंट की घटनाओं का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि उनकी मेंटल हेल्थ बिगड़ रही है. 2018 से उन्हें परेशान किया जा रहा है. 

विजय से ब्रेकअप के बाद बदलीं तमन्ना, खूब कम कर लिया वजन, कर्वी फिगर से इम्प्रेस फैन्स
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वालीं तमन्ना भाटिया सुर्खियों में आई हुई हैं. कुछ महीनों पहले एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड विजय वर्मा से ब्रेकअप हुआ है. 

Advertisement

श्वेता तिवारी ने नहीं लिए कोई ब्यूटी इंजेक्शन्स, 44 में दिखती हैं इतनी यंग, बोलीं- मैं थोड़ी...
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 44 साल की हैं, लेकिन आज भी वो इतनी फिट हैं कि उनके सामने न्यू-कमर्स कहीं नहीं ठहर सकेंगे. 

शेफाली जरीवाला के निधन को हुआ 1 महीना, पत्नी की याद में इमोशनल हुए पराग त्यागी, शेयर की इमोशनल पोस्ट
शेफाली जरीवाला के निधन को 1 महीने हो गया है. मगर पराग त्यागी का दर्द कम नहीं हो रहा है. पत्नी की याद में पराग ने इमोशनल पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि शेफाली के जाने से उनका पेट डॉगी सिंबा भी बहुत ज्यादा दुखी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement