scorecardresearch
 

कन्नड़ स्टार रागिनी की बढ़ीं मुश्किलें, फार्म हाउस पार्टी में ड्रग्स लेने का खुलासा

12 अप्रैल 2020 को रवि शंकर ने एक और मैसेज पैडलर को किया और कहा कि उसने मुझे 1 ग्राम से भी कम उपलब्ध कराया है.

Advertisement
X
रागिनी द्विवेदी
रागिनी द्विवेदी

बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस में कन्नड़ सिनेमा की स्टार अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के खिलाफ ACMM कोर्ट में रिमांड की अर्जी दे दी है. रिमांड कॉपी के मुताबिक पुलिस ने चैट रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल एविडेंस रागिनी और प्रशांत रंका के दोस्त रवि शंकर के पास से बरामद किए हैं.

रंका और रविशंकर पर ड्रग लेने और आलीशान पार्टीज में इसे दूसरों तक पहुंचाने का आरोप है. 16 जून 2019 को रवि शंकर ने अपने नंबर से एक नाइजीरियाई ड्रग पैडलर को मैसेज करके कहा था कि वो अच्छे स्टफ का इंतजाम करे. एक अन्य मैसेज में उन्होंने कहा था कि 2जी सेलेब्रिटी स्टफ की जरूरत है.

12 अप्रैल 2020 को रवि शंकर ने एक और मैसेज पैडलर को किया और कहा कि उसने मुझे 1 ग्राम से भी कम उपलब्ध कराया है. रवि शंकर और प्रशांत रंका के बीच की चैट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि क्राइम डिपार्टमेंट उनकी गतिविधियों को ट्रैक कर रहा है. दोनों की चैट में कुछ इस किस्म के मैसेज प्राप्त हुए हैं कि ड्रग पैडलर्स से बात मत करो.

फार्म हाउस पर होती थी ड्रग पार्टी

Advertisement

एक अन्य मैसेज में लिखा है कि इस वक्त बड़ी ट्रैकिंग चल रही है संदीप पाटिल सर. कल एक सूत्र के जरिए ये बात पता चली है. रिमांड एप्लिकेशन में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि किस तरह रागिनी और अन्य आरोपी- वीरेन खन्ना, प्रशांत रंका, रवि शंकर और तमाम अन्य फार्म हाउस पर पार्टी किया करते थे, यहां ऐसे कॉन्सर्ट होते थे जिनमें ड्रग ली जाती थी.

अंतर्राज्यीय हुआ मामला

ये ड्रग आंध्र प्रदेश, पंजाब, केरल, मुंबई और गोवा से मंगवाई जाती थी. पुलिस अब इस मामले में अंतर्राज्यीय लिंक तलाशने की कोशिश करेगी कि किस तरह से ड्रग कर्नाटक तक लाई जाती थी.

 

Advertisement
Advertisement