scorecardresearch
 

Raksha Gupta संग Khesari Lal Yadav करना चाहते हैं रोमांस, एक्ट्रेस बोलीं- ‘दूरे रहीं राजा जी’, वीडियो हुआ ट्रेंड

म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल, रक्षा गुप्ता संग रोमांस करना चाहते हैं. पर एक्ट्रेस उन्हें अपने ईद-गिर्द नहीं देखना चाहती हैं. गाने में रक्षा गुप्ता का सिजलिंग अवतार से लोगों को इंप्रेस करती दिखीं.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव, रक्षा गुप्ता
खेसारी लाल यादव, रक्षा गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुरी सॉन्ग 2022
  • खेसारी-रक्षा का नटखट अंदाज

इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के सितारे बुलंदियों पर हैं. खेसारी की फिल्म हो या गाना, सब कुछ ही हिट हो रहा है. यही नहीं, खेसारी लाल के गाने रिलीज होते ही काफी वक्त ट्रेंड भी होते रहते हैं. जैसे इस वक्त दूर-दूर तक भोजपुरी सॉन्ग ‘दूरे रहीं राजा जी’ (Dure Rahi Raja Ji) की चर्चा हो रही है. 

रक्षा गुप्ता संग खेसारी लाल का रोमांस 
14 मई को खेसारी लाल यादव का सॉन्ग ‘दूरे रहीं राजा जी’ रिलीज हुआ. इस गाने में खेसारी लाल और रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला. सॉन्ग रिलीज हुए आज 6 दिन हो गये हैं, लेकिन इसके बावजूद ये यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. जो बिल्कुल भी छोटी बात नहीं है. ‘दूरे रहीं राजा जी’ सॉन्ग Khesari Music World यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

पहली वेब सीरीज Prapanch का दमदार ट्रेलर रिलीज, बंदूक ताने दिखे Pawan Singh

म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल, रक्षा गुप्ता संग रोमांस करना चाहते हैं. पर एक्ट्रेस उन्हें अपने ईद-गिर्द नहीं देखना चाहती हैं. गाने में रक्षा गुप्ता सिजलिंग अवतार से लोगों को इंप्रेस करती दिखीं. वहीं खेसारी लाल हमेशा की तरह अपने कूल अंदाज से लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ते दिखते हैं. गाने को इस तरीके से फिल्माया गया है कि देखने वाले इसे एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देख रहे हैं. 

Advertisement

क्या इस भोजपुरी हसीना के प्यार में हैं Pawan Singh? रोमांस की है खूब चर्चा

खेसारी लाल अपने गानों में एक्ट करने के साथ-साथ उसे अपनी आवाज भी देते हैं. ‘दूरे रहीं राजा जी’ सॉन्ग को भी खेसारी लाल ने ही गाया, जिसे फैंस कितना पसंद कर रहे हैं, उसका सबूत यूट्यूब पर मौजूद है. गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप और संतोष राजा ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक एबी गुप्ता ने दिया है. रक्षा गुप्ता के साथ जोड़ी जमाने से पहले खेसारी लाल ‘नथुनिया’ (Nathuniya) सॉन्ग में अर्शिया अर्शी के साथ रंग जमाते दिखे थे. खेसारी और अर्शिया के गाने को 29 मिलियन व्यूज मिले चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement