झारखंड की एक्ट्रेस रिया कुमारी की हत्या मामले ने नया मोड़ लिया है. इस मामले में जो नई जानकारी सामने आई है, उसमें कहा जा रहा है कि रिया कुमारी को प्वॉइंट जीरो रेंज से गोली मारने की घटना में उनके पति प्रकाश सिंह का हाथ है. पुलिस ने प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. आज उस कोर्ट में पेश किया जाएगा.
रिया कुमारी के परिवार ने प्रकाश, उसकी एक्स-वाइफ और दो भाइयों के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेंट दर्ज कराई थी, जिसमें सभी पर रिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने जानकारी दी है कि मृत रिया कुमारी के परिवारवालों के द्वारा प्रकाश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ और कई सारे मामले हैं. जल्द ही पूरे केस की जांच और पुख्ता तौर पर की जाएगी.
कैसे हुआ हादसा?
पश्चिम बंगाले के हाईवे पर रिया कुमारी अपने पति प्रकाश कुमार संग गाड़ी से ट्रैवल कर रही थीं. बीच रास्ते में कुछ बदमाशों ने पति और उनके साथ लूटपाट की, तभी उनपर बदमाशों ने गोली चला दी. मौके पर ही रिया कुमारी की मौत हो गई. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रिया कुमारी का परिवार हावड़ा होते हुए कोलकाता जा रहा था. गाड़ी में रिया और प्रकाश के साथ उनकी ढाई साल की बेटी भी मौजूद थी.
कौन थीं रिया कुमारी?
रिया कुमारी झारखंड की एक्ट्रेस थीं. वे एक पॉपुलर यूट्यूबर भी थीं. रिया कुमारी के पति प्रकाश कुमार फिल्म डायरेक्टर हैं. प्रकाश कई शॉर्ट और ऐड फिल्में बना चुके हैं. इसके अलावा प्रकाश का माइंस का भी कारोबार है. रिया कुमारी और प्रकाश संग जो वारदात हुई उसके बारे में हावड़ा ग्रामीण की पुलिस स्वाति ने कहा था कि हम लोग अलग से वेरिफिकेशन कर रहे हैं. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. प्रकाश को लेकर जहां घटना घटी वहां पर जाकर री-कंस्ट्रक्शन करने की कोशिश करेंगे.