scorecardresearch
 

Haryanvi Song: अंजलि राघव का नया गाना 'सजनी' रिलीज, वीडियो में देखें दो प्रेमियों की लव स्टोरी

Anjali Raghav Haryanvi Song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की लोकप्रिय अदाकारा अंजलि राघव का नया गाना रिलीज हो चुका है. इस गाने में आपको दो प्रेमियों की कहानी देखने को मिलेगी.

Advertisement
X
Anjali Raghav New Haryanvi Song Released
Anjali Raghav New Haryanvi Song Released

अपनी गानों और खूबसूरत एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली हरियाणवी अदाकारा अंजलि राघव (Anjali Raghav) ने कुछ ही समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. अंजलि राघव हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारों में शामिल हो चुकी हैं. अंजलि राघव का एक और गाना रिलीज हुआ है, जिसका नाम है सजनी. 

इस गाने में अंजलि राघव के साथ सोनू गोदरा की जोड़ी है. ये एक रोमांटिक सॉन्ग है. गाने में एक प्रेमी जोड़े यानी दो प्रेमियों की कहानी दिखाई गई है. जो अलग हो चुके हैं. लड़का जेल में है और लड़की उसकी याद में तड़पती है. बात करें अंजलि राघव के लुक की तो आपको गाने में उनके अलग-अलग लुक देखने को मिलेंगे. इसमें अंजलि आपको बहुत सुंदर लहंगे चौली और सलवार सूट में नजर आएंगी.

बता दें कि अंजलि राघव के कई गाने ऐसे हैं जिन पर मिलियन की संख्या में व्यूज हैं. अंजलि राघव का सबसे ज्यादा हिट होने वाला गाना है मोटो. जिसपर 500 मिलियन से अधिक व्यूज हैं. इस गाने में अंजलि का वेस्टर्न लुक कोफैंस ने काफी पसंद किया था.

इसके अलावा सैंडल गाना ने भी काफी तहलका मचाया था. इस गाने पर भी 560 मिलियन व्यूज हैं. बता दें कि पिछले महीने भी अंजलि राघव के कई गाने रिलीज हुए हैं. जिसमें से लहंगे आला नाप लोगो ने काफी पसंद किया है. जिसपर 5 मिलियन व्यूज हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement