scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण, विन डीजल स्टारर 'एक्स एक्स एक्स' जनवरी 2017 में होगी रिलीज

विन डीजल और दीपिका पादुकोण स्टारर फिलम 'एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' 20 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.

Advertisement
X

एक्टर विन डीजल स्टारर 'एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' 20 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.

इस फिल्म के साथ भारतीय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, मारधाड़ से भरपूर फिल्म के प्रोडक्शन का काम फिलहाल टोरंटो में चल रहा है. यह फिल्म रिवॉल्यूशन स्टूडियोज, रोथ क्रीशचनवौम फिल्म्स और डिजल्स वन रेस फिल्म द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है.

डी.जे क्रुसो द्वारा निर्देशित फिल्म में डीजल का किरदार अपने अलग अंदाज में नजर आएगा, जिसमें वह पंडोरा बॉक्स का रहस्य सुलझाते नजर आएंगे. रॉब कोहेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की मूल फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. फिल्म में भी विन डिजल अहम रोल में नजर आए थे, जिसमें जेंडर केज के स्टार अंडरग्राउंड नजर आए थे.

फिल्म के सीक्लव में डीजल नहीं थे, जिसके चलते आइस क्यूब ने 2005 की फिल्म 'एक्स एक्स एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में अहत भूमिका निभाई थी.

Advertisement

फिल्म में रूबी रोज, नीना डॉब्रेव और डोनी येन जैसे कलाकार अहम किरदार अदा करेंगे.

Advertisement
Advertisement